/newsnation/media/media_files/2025/10/21/under-19-tri-series-2025-10-21-13-12-15.jpg)
Under-19 Tri Series Photograph: (social media)
Tri Series: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वह ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी. इस सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी और ये 30 नवंबर तक खेली जाएगी. इस ट्राई सीरीज में भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी टीमें शामिल होंगी. हालांकि, अब तक इसके लिए टीमों का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
अंडर-19 टीम आएगी भारत दौरे पर
युवा वनडे ट्राई सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी. इस सीरीज में अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम होगी और भारत की 2 अंडर-19 टीमें होंगी ए और बी. सीरीज का पहला मैच भारत अंडर-19 ए और भारत अंडर-19 बी के बीच होगा. अफगानिस्तान फ्यूचर स्टार्स 19 नवंबर को भारत अंडर-19 बी से भिड़ेगी. प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन चरण में चार मैच खेलेगी, जिसमें टॉप-2 दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल में आमने-सामने आएंगी.
यह सीरीज अफगानिस्तान की नेशनल अंडर-19 टीम के बांग्लादेश दौरे के बाद होगी और यह टीम के लिए एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप और आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026, जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे, की तैयारी के लिए इंटरनेशनल एक्सपीरियंस और अनुभव हासिल करने का एक बहुत अहम होगी.
कॉम्पटेटिव एक्सपीरियंस हासिल करना है उद्देश्य
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO नसीब खान ने कहा, 'ICC मेन्स अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप नजदीक आ रहा है और हम पिछले दो-तीन महीनों से ट्रेनिंग कैंप के जरिए अपनी टीम को इस आयोजन के लिए तैयार कर रहे हैं. इन तैयारी शिविरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दौरे भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बांग्लादेश में पाँच मैचों की सीरीज़ और भारत में होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज शामिल है. मुझे उम्मीद है कि ये तैयारियां और बेहतरीन इंटरनेशनल मुकाबलों के साथ, हमारे फ्यूचर स्टार्स को दो बड़े आयोजनों, एशिया कप और जिम्बाब्वे व नामीबिया में होने वाले विश्व कप से पहले बेहतरीन कॉम्पटेटिव एक्सपीरियंस मिलेगा.'
ऐसा है अंडर-19 टीम का शेड्यूल
17 नवंबर - भारत अंडर-19 'ए' बनाम भारत अंडर-19 'बी', सीओई, बेंगलुरु
19 नवंबर - भारत अंडर-19 'बी' बनाम अफगानिस्तान अंडर-19, सीओई, बेंगलुरु
21 नवंबर - भारत अंडर-19 'ए' बनाम अफगानिस्तान अंडर-19, सीओई, बेंगलुरु
23 नवंबर - भारत अंडर-19 'ए' बनाम भारत अंडर-19 'बी', सीओई, बेंगलुरु
25 नवंबर - भारत अंडर-19 'बी' बनाम अफगानिस्तान अंडर-19, सीओई, बेंगलुरु
27 नवंबर - भारत अंडर-19 'ए' बनाम अफगानिस्तान अंडर-19, सीओई, बेंगलुरु
30 नवंबर - फ़ाइनल, सीओई, बेंगलुरु.
ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कितनी तारीख को खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच? क्या बदलेगा टाइम