Yuvraj Singh: युवराज सिंह की 5 अनसुनी बातें, तीसरी पर आपको बिल्कुल भी नहीं होगा यकीन

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर आईए उनके जीवन से जुड़ी 5 ऐसी चीजें जानते हैं जो आज तक सार्वजनिक नहीं हुई हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh (Image- Social Media)

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह अपना 43 वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज टीम इंडिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. बाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी की 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका रही थी. इसके अलावा भी अपने करियर में युवराज ने भारत को दर्जनों मैच जितवाए और लंबे समय तक टीम इंडिया के पोस्टर बॉय रहे.

Advertisment

2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाला ये दिग्गज फिलहाल क्रिकेट से दूर अपनी व्यवसायिक गतिविधियों में व्यस्त है. हालांकि अभी भी सीनियर क्रिकेटर्स की लीग में युवराज को देखा जा सकता है. युवराज क्रिकेटर को तौर पर तो हीरो हैं ही कैंसर से जंग जीतकर भी उन्होंंने अपनी मानसिक स्थिति का लोहा मनवाया है. वे कैंसर जागरुकता कार्यक्रम भी चलाते हैं. उनके जन्मदिन पर हम आपको 5 ऐसे किस्से उनके बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी रोचक हैं और बेहद कम सुने सुनाए गए हैं. 

स्केटिंग में चैंपियन

युवराज एक स्टार क्रिकेटर तो हैं ही बचपन में स्केटिंग भी खेला करते थे और अंडर 14 नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप उन्होंने जीती थी. 

अभिनय

युवा पीढ़ी को इस बात की बेहद कम जानकारी है कि युवराज सिंह ने 2004 में प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और अक्षर कुमार अभिनित फिल्म मुझसे शादी करोगी में अभिनय किया था. 

12 वीं फेल 

युवराज एक बेहद प्रतिभाशाली और सफल क्रिकेटर रहे हैं. ऐसे में फैंस सोच रहे होंगे कि वे पढ़ाई में भी काफी तेज होंगे लेकिन ऐसा नहीं है. युवी 12 वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे.

चैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक

कैंसर से मुक्ति के बाद युवराज सिंह ने कैंसर से जागरुकता के लिए 'यूवीकैन'  नाम से एक चैरिटी की शुरुआत की है.

इन अभिनेत्रियों को कर चुके डेट

2016 में हेजल कीच से शादी करने वाले युवराज किम शर्मा और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: मोटा है, फ्लैट ट्रैक पर खेलने वाला है, टीम से बाहर करो, रोहित शर्मा पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर

ये भी पढे़ं-  MS Dhoni: एमएस धोनी का मुरीद हुआ IPL का दिग्गज, कहा- वैसा कप्तान आजतक नहीं देखा, वे छोटे खिलाड़ियों को ग्रेट बनाने में सक्षम

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए संजीव गोयनका ने क्यों लुटाए 27 करोड़? खुद बताई वजह

Yuvraj Singh yuvraj singh birthday
      
Advertisment