logo-image

विश्व कप को लेकर राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए कही बड़ी बात

इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों की मददगार हैं और इसलिए टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.

Updated on: 02 Feb 2019, 09:09 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शुक्रवार को कहा कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी (ICC) 50 ओवरों के विश्व कप में भारत जीत का प्रबल दावेदार है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी (ICC)) की वेबसाइट ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के हवाले से लिखा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है और वह विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी. उम्मीद है कि हम अगले कुछ महीनों में और आगे बढ़ेंगे.'

इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों की मददगार हैं और इसलिए टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. 

और पढ़ें: INDvNZ: 5 साल में दूसरी बार भारत को मिली शर्मनाक हार, रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, 'इंग्लैंड में विकेट फ्लैट रहेंगी और मुझे विश्व कप में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. जब हम इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड में थे तब नियमित तौर पर स्कोर 300 के ऊपर जा रहा था.'

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, '1999 विश्व कप की तुलना में इस बार इंग्लैंड में ज्यादा रन बनेंगे, जब हमने सफेद ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल किया था. सफेद कुकाबुरा की दो नई गेंदें, फील्डिंग नियमों में परिवर्तन इस बार हैं जो पहले 1999 में नहीं थे. इसलिए आप दो विश्व कप की तुलना नहीं कर सकते.'

Watch Video: हैमिल्टन में ढही भारतीय पारी, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीता मैच