logo-image

IPL 2017 KKR Vs GL: सुरेश रैना की शानदार पारी, गुजरात लायंस ने कोलकाता को चार विकेट से हराया

आईपीएल में जब गुजरात की टीम पहली बार केकेआर से भिड़ी तो उसने गौतम गंभीर की सेना को 20 ओवर में महज 124 रन पर रोक दिया था।

Updated on: 21 Apr 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 के 23वें मैच में शुक्रवार को गुजरात लायंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। गुजरात को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

गुजरात की जीत के हीरो सुरेश रैना रहे जिन्होंने 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। रैनी ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के जमाए। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा। कोलकाता की ओर से सबसे ज्यादा रोबिन उथप्पा ने 48 गेंदों में 72 रन बनाए। अपनी इस पारी में उथप्पा ने 8 चौके और दो छक्के लगाए।

इससे पहले टॉस गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने पांच विकेट खोकर 20 ओवरों में 187 रन बनाए। चौंकाने वाली बात यह रही कि कोलकाता की ओर से गौतम  गंभीर के साथ सुनील नरेन ओपनिंग करने उतरे। कोलकाता के लिए यह बदलाव बेहद सफल साबित हुआ और नरेन ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 42 रन ठोक डाले। नरेन ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का जमाया। गौतम गंभीर ने 33 रन बनाए।

इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

बुरे दौर से गुजर रही गुजरात की कोशिश इस बार हिसाब बराबर करने की होगी। साथ ही वह जीत के रास्ते पर लौटने की भी कोशिश करेगी। एक और हार उसके अंतिम चार में क्वालीफाई करने के अभियान कमजोर कर सकती है। 

कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। कोलिन डी ग्रांडहोमे की जगह शाकिब अल हसन आए हैं। वहीं गुजरात की टीम में शिविल कौशिक की जगह प्रवीण कुमार और जेम्स फॉल्कनर को एंड्रयू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

लाइव स्कोरकार्ड- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) Vs गुजरात लायंस (GL)

LIVE अपडेट:

# गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया, 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर दिलाई जीत

# 18वें ओवर की पांचवीं गेद पर सुरेश रैना पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव ने लिया विकेट, रैना 84 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात को और पांच रनों की जरूरत

# 17वें ओवर में सुरेश रैना ने बटोरे 15 रन, पहली और तीसरी गेंद पर चौका जबकि चौथी गेंद पर रैना ने छक्का लगाया। ओवर से कुल 16 रन आए। नाथन कल्टर नाइल यह ओवर डाल रहे थे। 17 ओवर के बाद स्कोर- 171/5

# 16वां ओवर सुनील नरेन ने डाला, रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर लगाया छक्का, हालांकि एक बार ऐसा लगा कि बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार कैच पकड़ लेंगे लेकिन वह चूक गए। ओवर से कुल 9 रन आए। 16 ओवर के बाद स्कोर- 155/5. गुजरात को 24 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत

# 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 146/5,  सुरेश रैना-61 रन जबकि जडेजा 4 बनाकर क्रीज पर

# 13वें ओवर की चौथी गेंद पर गुजरात लायंस को पांचवा झटका, ड्वेन स्मिथ आउट। 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 124/5. रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

# गुजरात लायंस का चौथा विकेट गिरा, इशान किशन आउट

# 11 ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 110/3. सुरेश रैना और इशान किशन क्रीज पर मौजूद

# गुजरात लायंस का तीसरा विकेट गिर चुका है। 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक तीन रन बनाकर गौतम गंभीर के हाथों कैच आउट। 

# 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात लायंस को लगा दूसरा झटका, ब्रेंडन मैक्कुलम 33 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। 7 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 79/2     

# बारिश के बाद खेल शुरू, छह ओवर के बाद गुजरात स्कोर- 72/1 

# पांच ओवर के बाद गुजरात लायंस का स्कोर- 62/1. इस बीच बारिश के कारण कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच को रोक दिया गया है। गुजरात को अब भी बाकी बचे 15 ओवरों में जीत के लिए 126 रन चाहिए। ओपनिंग करने आए ब्रेंडन मैक्लम 27 रन जबकि कप्तान सुरेश रैना 2 रन बनाकर अभी नाबाद हैं

# चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर गुजरात लायंस को लगा पहला झटका, एरॉन फिंच 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिंच ने 15 गेंदों नें चार चौके और दो छक्के लगाए

# गुजरात लायंस की पारी शुरू, एरोन फिंच और ब्रेडन मैक्लम पारी ओपनिंग करने आए। तीन ओवर के बाद स्कोर- 40/0 

# आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता को चौथा झटका, मनीष पांडे 24 रन बनाकर बोल्ड

# 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोबिन उथप्पा हुए प्रवीण कुमार का शिकार, 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 180/3. यूसुफ पठान बल्लेबाजी के लिए आए

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर को भी नहीं दिया डिस्काउंट, बायोपिक के लिए वीडियो फुटेज पर मांगे पैसे

# रोबिन उथप्पा ने 35 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उथप्पा अब तक सात चौके एक छक्का लगा चुके हैं। 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 141/2

# गंभीर के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए हैं। रोबिन उथप्पा भी क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद स्कोर- 122/2

# 12वें ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर को दूसरा झटका, ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स फॉल्कनर ने लिया गौतम गंभीर का विकेट। गंभीर 33 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद स्कोर- 116/2

# चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा पहला झटका। सुरेश रैना ने लिया सुनील नरेन का विकेट। नरेन हालांकि अपना काम कर गए हैं, उन्होंने 17 गेंदों में 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। नरेन ने इस पारी में 9 चौके और एक छक्का जमाया। रोबिन उथप्पा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

# एक ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 12/0

# मैच शुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिर चौंकाया। टीम की ओर से गौतम गंभीर और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए हैं।

# गुजरात लायंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

टीमें- 

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, शकीब अल हसन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, सुनील नरेन, नील कोल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव

गुजरात लायंस: ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कलम, सुरेश रैना, एरोन फिंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, इशान किशन, प्रवीण कुमार, बासिल थंपी, धवल कुलकर्णी

यह भी पढ़ें: अमला के शतक पर भारी पड़े बटलर के पांच छक्के, मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेट से धोया