logo-image

Ind Vs SA: जीत के बाद विराट पर बोले शास्त्री कहा-वह दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट कोहली वर्तमान समय में 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

Updated on: 17 Feb 2018, 02:03 PM

नई दिल्ली:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 6 मैचों की वनडे सीरीज का आखरी मैच सेंचुरियन में भारत ने 8 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से विराट कोहली वर्तमान समय में 'दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।

कोहली के अलावा जो रूट, केन विलियमसन और स्टीवन स्मिथ को वर्तमान समय का दुनिया के चोटी के चार बल्लेबाजों में आंका जाता है लेकिन शास्त्री का मानना है कि भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है।

और पढ़ें: Ind Vs SA: विराट कोहली वह खिलाड़ी जिसकी अगुवाई में टीम इंडिया जीत की नींव पर ऐतिहासिक इमारत बनाती है

शास्त्री ने कहा, 'यह केवल औसत से जुड़ा मसला नहीं है। यह आप जिस तरह से रन बनाते हो और इनसे टीम पर पड़ने वाले प्रभाव से जुड़ा है। मैं यही कहूंगा कि अभी वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।'

आपको बता कोहली ने 6 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 558 रन बनाए जिसमें 3 शतकीय पारी शामिल है।

और पढ़ें: Ind Vs SA: 'कोहली एंड कंपनी' ने लगाया जीत का 'पंच', सीरीज पर 5-1 से कब्जा