logo-image

World Cup से पहले विराट कोहली का मुरीद हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बताया क्या है ताकत

एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का शांतचित स्वभाव मुश्किल समय में असरदार साबित होता है.

Updated on: 21 May 2019, 12:30 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की 2003 विश्व कप (World Cup) जीत का अहम हिस्सा रहे हरफनमौला खिलाड़ी एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने कहा है कि दो बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अनुभव इंग्लैंड ऐंड वेल्स में होने वाले विश्व कप (World Cup) में भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद काम आएगा. एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का शांतचित स्वभाव मुश्किल समय में असरदार साबित होता है. एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने साथ ही माना है कि भारत का मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण दमदार है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन को गेंदबाजों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि यह टूर्नामेंट लंबा है.

एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने कहा, ‘मध्य के ओवरों में आपको कुछ बदलाव करने पड़ते हैं. ऐसे फैसलों में विराट कोहली (Virat Kohli) को बहुत चतुराई दिखानी पड़ेगी. वहां विराट कोहली (Virat Kohli) के पास महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) होंगे जिनकी वे मदद ले सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के पास कभी अनुभव है, वह काफी शांत रहते हैं. यह हो सकता है कि उनका आखिरी विश्व कप (World Cup) हो. उम्मीद है कि वह इसे लेकर भावुक नहीं होंगे और वहां जाकर वैसा प्रदर्शन करेंगे जैसा कर सकते हैं और उनके पास जितना अनुभव है टीम को देंगे. उनके और विराट कोहली (Virat Kohli) के संबंध अच्छे हैं.’

और पढ़ें: World Cup 2019: क्रिकेट के महाकुंभ में 'तुरूप का इक्का' साबित होंगे ये खिलाड़ी

एंडी बिकेल (Andy Bichel) मानते हैं किं महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अनुभव विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बल्लेबाजी में भी काम आता है और इसलिए वह कई बार मैच फिनिशिर की भूमिका निभाने में भी सफल रहते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं जो कभी भी बाउंड्री मार सकते हैं.

एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को आखिरी ओवरों में खेलना का काफी अनुभव है, ऐसे में इससे विराट कोहली (Virat Kohli) को मदद मिलती है. सचिन महान हैं इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने चीजें बदली हैं. वह अंत तक खड़े रहते हैं और फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.'

उन्होंने कहा, ' विराट कोहली (Virat Kohli) के पास महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अनुभव भी है जो बेहद शांत और दबाव मुक्त रहते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को जब किसी गेंदबाज के खिलाफ एक निश्चित जगह बाउंड्री मारनी होती है तो वह ऐसा कर सकते हैं. इस मामले में वह काफी हद तक माइकल बेवन की तरह हैं. वह ऐसा काफी दिनों से करते आ रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के रहने से विराट कोहली (Virat Kohli) बेफिक्र रहते हैं और अपना खेल खेलते हैं.’

और पढ़ें: World Cup 2019: पाकिस्तान टीम में शामिल हुए मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज, इन दो खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने भारतीय तेज गेंदबाजो की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण शानदार है. जसप्रीत बुमराह और भुवनश्वर कुमार विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. बुमराह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. देखना होगा कि क्या वह ऐसा विश्व कप (World Cup) में कर पाते हैं? क्योंकि यह लंबा टूर्नामेंट हैं और उन्हें हर मैच में 10 ओवर फेंकने हैं.’

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की भी तारीफ की है.

उन्होंने कहा, ‘भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) भी इंग्लैंड की स्थिति में विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं, लेकिन मोहम्मद शमी ने मुझे वाकई हैरान किया है. उनकी ताकत निरंतरता है. वह 140 की स्पीड से लगातार गेंद डाल सकते हैं.'