logo-image

निवेशकों ने दिसंबर के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) से 10 हजार करोड़ रुपये निकाले, जानिए वजह

Mutual Fund Latest News: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India-AMFI) के मुताबिक नवंबर के दौरान निवेशकों ने 12,917.36 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकाले थे.

Updated on: 09 Jan 2021, 10:52 AM

नई दिल्ली:

Mutual Fund Latest News: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का असर म्यूचुअल फंड पर भी साफतौर पर देखा जा रहा है. दरअसल, मार्च में शेयर मार्केट के निचले स्तर को छूने के बाद से काफी अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. मौजूदा समय में बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है. यही वजह है कि निचले स्तर पर म्यूचुअल फंड में किए गए निवेश से निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. मुनाफा होने की वजह से पिछले 6 महीने में निवेशक लगातार पैसा निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की ज्वैलरी की खरीदारी पर KYC के क्या हैं नए नियम, यहां जानिए

दिसंबर में डेट म्यूचुअल फंड में 13,863 करोड़ रुपये का निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2020 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Funds) के निवेशकों ने 10,147.12 करोड़ रुपये निकाले हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India-AMFI) के मुताबिक नवंबर के दौरान निवेशकों ने 12,917.36 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड से निकाले थे. हालांकि नवंबर के मुकाबले दिसंबर में निवेशकों के द्वारा 2,770 करोड़ रुपये कम निकासी की गई है.

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 26 हजार 73 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला है. निवेशकों ने दिसंबर के दौरान डेट म्यूचुअल फंड में 13,863 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि नवंबर 2020 में उन्होंने 44,984 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

यह भी पढ़ें: LIC पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत, बंद हो चुकी पॉलिसी फिर हो जाएगी शुरू

परिसंपत्ति 31 लाख करोड़ रुपये रही
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का असेट अंडर मैनेजमेंट यानि परिसंपत्ति  (AUM) 31 लाख करोड़ रुपये रही थी. दिसंबर के दौरान सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में 8,418 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि नवंबर में एसआईपी के जरिए 7,306 करोड़ रुपये निवेश हुआ है.