/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/27/passport-52.jpg)
Henley Passport Index 2022( Photo Credit : फाइल फोटो)
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 (Henley Passport Index 2022) की रैंकिंग आ गई है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के मुताबिक, भारत 87वें स्थान पर है. इस हिसाब से भारत के लोग 60 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं. इस रैंकिंग में भारत समेत दुनिया के 199 देशों के शक्तिशाली और कमजोर पासपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. हमें पता है कि अब आपके मन में चीन और पाकिस्तानी पासपोर्ट के बारे में जानने की इच्छा हो रही होगी.
यह भी पढ़ें :SBI के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, Whatsapp पर मिलेगी ये सर्विस
उससे पहले हम आपको बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सभी 199 पासपोर्ट को उनके डेस्टीनेशन की संख्या के अनुसार स्थान दिया है. जहां उनके धारक बिना किसी वीजा के पहुंच सकते हैं. जिसकी रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है. जो दुनिया की सबसे बड़ी यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है.
अब बात करें अपने पड़ोसी यानी चीन और पाकिस्तान की तो इस रैंकिंग में चीन 69वें रैंक पर तो पाकिस्तान 109वें रैंक पर है. 69वें रैंक के साथ चीनी पासपोर्ट रखने वाले लोग 80 देशों में वीजा फ्री जा सकते हैं. वहीं, पावरफुल पासपोर्ट की इस रैंकिंग में पाकिस्तान का हाल बेहाल है. पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में चौथे स्थान में बना हुआ है.
यह भी पढ़ें : Spicejet के खिलाफ DGCA की कार्रवाई- 50 फीसदी उड़ानों पर रोक
पिछले साल भी पाकिस्तान का यही हाल था, जिसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. हेनले रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी पासपोर्ट रखने वाले लोग मात्र 32 देश में ही फ्री वीजा जा सकते हैं, जिसमें सीरिया, ईराक और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं. अब बात टॉप 10 पासपोर्ट की करें तो इस सूची में 2022 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली 10 पासपोर्ट हैं.
- जापान
- सिंगापुर
- दक्षिण कोरिया
- जर्मनी
- स्पेन
- फिनलैंड
- इटली
- लक्समबर्ग
- ऑस्ट्रिया
- डेनमार्क