Advertisment

6.3 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें किस फैसले पर लगी अंतिम मोहर

पेंशनभोगियों के लिए एक अच्‍छी खबर है, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 6.3 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
6.3 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानें किस फैसले पर लगी अंतिम मोहर

प्रतीकात्‍मक फोटो

Advertisment

पेंशनभोगियों के लिए एक अच्‍छी खबर है, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 6.3 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है. संगठन ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि में कुछ हिस्सा एक मुश्त लेने की व्यवस्था को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे कम्युटेशन व्यवस्था का विकल्प चुनने वाले पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा. इसके बाद EPFO ने 2009 में इस प्रावधान को वापस ले लिया था.

यह भी पढ़ें ः G 7 Summit: 2022 तक 5 Trillion Dollars की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में कही ये बड़ी बात

दरअसल कम्युटेशन व्यवस्था के तहत सामान्य रूप से मासिक पेंशन में अगले 15 साल की एक तिहाई राशि की कटौती की जाती है और यह राशि पेंशनभोगी को एक मुश्त दे दी जाती है. उसके 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी पेंशन पाने का हकदार हो जाता है. EPFO के बयान के अनुसार EPFO का निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 21 अगस्त को हैदराबाद में हुई बैठक में कम्युटेशन के तहत एक मुश्त राशि लेने के 15 साल बाद पेंशनभोगी की पूरी पेंशन बहाल करने के लिए EPS-95 में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस मामले में भारतीय मजदूर संघ के महासचिव ब्रिजेश उपाध्याय ने बताया कि पेंशन के कम्युटेशन को बहाल करने की मांग थी. इससे पहले EPS-95 के तहत सदस्य 10 साल के लिए एक तिहाई पेंशन के बदले एकमुश्त राशि ले सकते थे. पूरी पेंशन 15 साल बाद बहाल हो जाती थी. यह व्यवस्था सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें ः क्‍या है रुपे कार्ड जिसे PM MODI यूएई में करेंगे लॉन्‍च, मास्‍टर-वीजा कार्ड से कैसे है अलग

बता दें कि हर महीने नौकरी करने वालों की सैलरी से प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा काटा जाता है. यह पैसा EPFO में जमा किया जाता है. पेंशन में कर्मचारी के हिस्से से न्यूनतम 12 फीसदी का योगदान किया जाता है, जबकि कंपनी भी उतना ही हिस्सा जमा करती है. कंपनी के योगदान में 8.33 फीसदी पेंशन (EPS) और शेष हिस्सा 3.67 फीसदी EPF में जमा होता है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

EPF Pension Scheme epfo account EPF Grievance Portal epfo members
Advertisment
Advertisment
Advertisment