Zareen Khan On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं जरीन खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी शादी, रिलेशनशिप और मॉडर्न रिलेशनशिप्स पर बात की. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस मुद्दों पर क्या कुछ कहा?
शादी के लिए लड़का नहीं मिल रहा?
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब जरीन से पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कहती हैं कि शादी के लिए कोई लड़का नहीं मिल रहा, तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए कहा, 'नहीं, शादी के लिए क्या, एक कॉल करूंगी कल शादी हो जाएगी.' हालांकि, उन्होंने साफ किया कि शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है और आज के दौर में रिश्ते निभाना आसान नहीं रह गया है.
'अब कमिटमेंट में वो बात नहीं रही'
वहीं जरीन ने आज की रिलेशनशिप डाइनेमिक्स पर बात करते हुए कहा, जिस तरह का जमाना चल रहा है, उसमें अब वो कमिटमेंट फैक्टर रह नहीं गया है. एक्सेसिबिलिटी बहुत आसान हो गई है. पार्टनर के साथ समझदारी की जगह, लोग आसानी से नया ऑप्शन ढूंढ लेते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि अब लोग किसी भी एडजस्टमेंट के लिए तैयार नहीं हैं, सब अपनी-अपनी ईगो में रहते हैं.
'मैं लकी नहीं हूं रिलेशनशिप्स में'
जरीन ने माना कि रिलेशनशिप्स में वो खुद को अनलकी मानती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी ज़िंदगी में पहले से ही बहुत कुछ है- मां की देखभाल, घर की जिम्मेदारी, काम, ऐसे में रिलेशनशिप मैनेज नहीं कर सकती. और जिनका रिलेशनशिप अच्छा चल रहा है, वो वाकई लकी हैं.' इसके साथ ही
उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि गलती सिर्फ दूसरों की नहीं, उनमें भी खामियां हैं, जो हर इंसान में होती हैं.
शादी से क्यों उठ गया भरोसा?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने शादी से भरोसा खो दिया है, तो जरीन ने कहा, 'मेरे नाना-नानी की शादी बहुत अच्छी चली, लेकिन मम्मी-पापा की नहीं. जमाना बदल गया है. अब कमिटमेंट की वैल्यू नहीं रही. हर चीज बहुत आसान हो गई है, यहां तक कि चीटिंग भी. सब लोग खुद को मॉर्डन कहकर, रिश्तों की जिम्मेदारी से बच रहे हैं.'
'मैं स्ट्रॉन्ग हेडेड वुमन हूं, और यही दिक्कत है'
जब उनसे पूछा गया कि उनके रिश्ते क्यों नहीं चले, तो जरीन ने कहा, 'मैं स्ट्रॉन्ग हेडेड वुमन हूं और बहुत ओपिनियन रखती हूं. ये बात कई पुरुषों को पसंद नहीं आती. भले ही हम खुद को मॉर्डन कहें, लेकिन जब एक औरत सामने बोलती है, तो उसे स्वीकार करना आज भी मुश्किल है.' वहीं जरीन ने बताया कि उनका कई बार दिल टूटा है और शुरुआत में इससे उबरने में समय लगता था, लेकिन अब वो जल्दी रिकवर कर लेती हैं. अब भी असर तो होता है, लेकिन वक्त के साथ सहने की ताकत बढ़ गई है.'
ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख के इस करीबी का निधन, एक्टर ने भवुक पोस्ट शेयर कर कही ये बात