/newsnation/media/media_files/2025/07/16/ritesh-deshmukh-manager-rajkumar-tiwari-passes-away-actor-shared-emotional-post-and-said-this-2025-07-16-13-17-00.jpg)
Riteish Deshmukh
Riteish Deshmukh Manager Rajkumar Death: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख के करीबी और लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे मैनेजर राजकुमार तिवारी का बुधवार को निधन हो गया. इस दुखद खबर ने रितेश को गहरे सदमे में डाल दिया है. रितेश ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर तिवारी जी को श्रद्धांजलि दी, जिसमें उन्होंने उन्हें सिर्फ मैनेजर नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा बताया.
रितेश देशमुख ने शेयर किया भावुक पोस्ट
आपको बता दें कि रितेश ने उनके साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'राजकुमार तिवारी जी अब हमारे बीच नहीं रहे, ये जानकर दिल टूट गया है.' वहीं रितेश ने बताया कि तिवारी जी उनके करियर की शुरुआत से ही उनके साथ थे और हमेशा उनका मार्गदर्शन करते रहे. रितेश ने उन्हें अपना गाइड, बड़े भाई और परिवार बताया.
पोस्ट में रितेश ने आगे लिखा, 'उन्होंने मेरे डेब्यू से ही मेरे काम को संभाला और हर कठिन समय में मेरे साथ खड़े रहे. मैं उन्हें हमेशा मिस करूंगा. उनके परिवार, खासकर बेटों सिद्धार्थ और सुजीत के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.' ऐसे में इस इमोशनल पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. वहीं फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी तिवारी जी के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में थी गहरी पकड़
राजकुमार तिवारी न सिर्फ रितेश देशमुख के मैनेजर थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ भी काम किया था. उन्हें इंडस्ट्री में बेहद सम्मान की नजर से देखा जाता था. वहीं कुछ समय पहले रितेश ने एक खास फोटो शेयर की थी, जिसमें तिवारी जी विनोद खन्ना और फिरोज खान के साथ नजर आ रहे थे.
My manager ( my pillar 🏋🏽🎯💪) Mr Raajkumar Tiwari with the two rockstars of our industry. #VinodKhanna ji & #FirozKhan Saab. @YuvrajEnt - pic.twitter.com/BX42CkN5WR
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 28, 2017
उस फोटो के साथ रितेश ने लिखा था, 'मेरे मैनेजर श्री राजकुमार तिवारी, हमारे इंडस्ट्री के दो रॉकस्टार्स विनोद खन्ना जी और फिरोज खान साहब के साथ.' ये तस्वीर उनके आपसी रिश्ते की गहराई को बयां करती है. ऐसे में राजकुमार तिवारी का यूं अचानक चला जाना न सिर्फ रितेश देशमुख के लिए, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
ये भी पढ़ें: Udaipur Files को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, फिर टली फिल्म की रिलीज