Udaipur Files को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, फिर टली फिल्म की रिलीज

Udaipur Files Controversy: काफी समय से चल रहे 'उदयपुर फाइल्स' के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा?

Udaipur Files Controversy: काफी समय से चल रहे 'उदयपुर फाइल्स' के विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कोर्ट ने इसे लेकर क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
film Udaipur Files did not get relief from Supreme Court movie will not be released now

Udaipur Files Controversy

Udaipur Files Controversy: सुप्रीम कोर्ट से अभी भी 'उदयपुर फाइल्स' के फिल्म निर्माताओं को कोई राहत नहीं मिली है. जी हां, इस मामले में कोर्ट ने फिलहाल दखल देने से साफ इंकार कर दिया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के निर्माताओं से केंद्र के फैसले का इंतजार करने के लिए कहा है, जो कि बुधवार को ‘उदयपुर फाइल्स' फिल्म के खिलाफ आपत्तियां सुनेगा. वहीं फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर' की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई चल रही है.

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता अमित जॉनी ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची शामिल हैं, ने स्पष्ट किया कि वो फिलहाल कोई अंतिम आदेश नहीं देंगे. कोर्ट ने केंद्र से आग्रह किया कि वह समिति के माध्यम से जल्द से जल्द इस विवाद पर निर्णय दे.

केंद्र की समिति को आरोपियों का पक्ष भी सुनने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस समिति से, जो फिल्म पर दर्ज आपत्तियों की समीक्षा कर रही है, ये सुनिश्चित करने को कहा कि वो कन्हैया लाल हत्या मामले के आरोपियों का पक्ष भी सुने. वहीं बता दें कि अगली सुनवाई 21 जुलाई को तय की गई है.

फिल्म निर्माता का पक्ष

फिल्म निर्माता की ओर से बताया गया कि ‘उदयपुर फाइल्स’ को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र प्राप्त है, इसलिए हाईकोर्ट को इसके प्रदर्शन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए था. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म का नाम पहले कुछ और था, जिसे बदलकर ‘उदयपुर फाइल्स’ किया गया है.

विरोध करने वालों की दलील

वहीं हत्या के एक आरोपी मोहम्मद जावेद की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया कि फिल्म के प्रदर्शन से उसके खिलाफ चल रहे ट्रायल पर असर पड़ेगा. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील दी कि ये फिल्म एक विशेष समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का गंभीर प्रयास है और इसलिए इसे रिलीज नहीं किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े:  सिद्धार्थ-कियारा की बेटी का आलिया और वरुण से क्या है कनेक्शन? कपल के पेरेंट्स बनते ही वायरल हुआ पोस्ट

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Supreme Court on Udaipur Files Udaipur Files Film Release Udaipur Files Udaipur Files Controversy
Advertisment