Sidharth-Kiara Daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बन गए हैं. कपल ने 15 जुलाई को बेबी गर्ल का वेलकम किया है. इस गुड न्यूज के आते ही सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई है.फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारें कपल को पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. इस बीच एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिड और कियारा की बेटी का आलिया भट्ट और वरुण धवन से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. वो कैसे? चलिए जानते हैं.
आलिया-वरुण से क्या है कनेक्शन?
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के बेटी के पिता बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ के अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, तीनों ने ही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तीनों ही बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं. जहां, आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी के 6 महीने बाद बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था. तो वहीं वरुण धवन नताशा दलाल से शादी के बाद बेटी लारा के पिता बने थे. और अब सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बेटी के पिता बन चुके हैं.
बेबी के आने से बदली सिड-कियरा की दुनिया
बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई को पेरेंट्स बन गए थे. हालांकि कपल ने आज यानि 16 को इसकी अनाउंसमेंट की. कपल ने पेरेंट्स बनने के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कंबाइन पोस्ट शेयर कर बेटी के जन्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- 'हमारा दिल भरा हुआ है, हमारी दुनिया पूरी तरह से बदल गई है, हम बेबी गर्ल से ब्लेस हुए हैं. कियारा एंड सिद्धार्थ.' वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ जान्हवी कपूर के साथ फिल्म परम सुंदरी में नजर आने वाले हैं, जो 25 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं, कियारा और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 अगले महीने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम होकर हिंदू से की शादी, एक्टिंग छोड़ पति के साथ बसाया घर, फिर कोमोलिका बन इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल