TV Actress: 2000 के दशक में टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे पॉपुलर चेहरे हुआ करते थे, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिर एकता कपूर के शो से एक्टिंग में कदम रखा था. अपने रोल से इस एक्ट्रेस ने घर-घर में पहचान बनाई थी. टीवी के बाद इस हसीना ने फिल्मों में भी कदम रखा, लेकिन वहां सफलता हासिल नहीं कर पाई. इस एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी करने के बाद एक्टिंग से किनारा कर लिया था.
कौन है ये एक्ट्रेस?
साल 2002 में एकता कपूर के शो 'कहीं तो होगा' में राजीव खंडेलवाल संग नजर आई आमना शरीफ की, जो 16 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन (Aamna Sharif Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने 'कशिश' के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था. 2007 में कहीं तो होगा के खत्म होने के बाद, आमना ने बॉलीवुड में कदम रखा और आलू चाट, आओ विश करें और शकल पे मत जा जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन असफलता हाथ लगने के बाद एक्ट्रेस ने फिर टीवी पर वापसी की. आमना को राकेश बापट के साथ होंगे जुदा ना हम में देखा गया था. फिर 2013 में, आमना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंज अमित कपूर से शादी कर ली थी.
शादी कर एक्टिंग से बनाई दूरी
मुस्लिम होकर आमना ने हिंदू प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की थी. इसे लेकर एक्ट्रेस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और वो दोनों धर्मों का पालन करती हैं. फिर शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली और 2015 में उन्होंने अपने बेटे का वेलकम किया. फिर साल 2019 में आमन ने एकता कपूर के शो से ही टीवी पर वापसी की. इस बार कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका बन उन्होंने लोगों का दिल जीता. आमना ने रीबूट में हिना खान को रिप्लेस किया था. हालांकि ये शो ज्यादा नहीं चला. वहीं, साल 2022 में आमना दो वेब सीरीज में दिखाई दी थी.
ये भी पढ़ें- कोटा श्रीनिवास और बी सरोजा देवी के बाद साउथ इंडस्ट्री में फिर छाया मातम, इस एक्टर के पिता का हुआ निधन