PM Modi Gov Schemes Alert: सरकारी स्कीम (government schemes) में पैसे इनवेस्ट करने के बहुत से फायदे मिलते हैं यही वजह है कि बहुत से लोग छोटी बचतों के लिए सरकारी योजनाओं (government schemes) में निवेश करते हैं. अगर आपने सरकार की स्कीम में पैसा लगाया है तो यह खबर आपको पढ़नी चाहिए. दरअसल सरकार की कुछ योजनाओं का लाभ लेने के लिए बेहद जरूरी है कि आप 31 मार्च 2022 से पहले कुछ जरूरी कामों को निपटा लें. ताकि बाद में इन योजनाओं से जुड़े बैंक अकाउंट बंद होने पर आपको पछताना ना पड़े.
यह भी पढ़ेंः Petrol- Diesel Price Today: 8वें दिन भी Petrol- Diesel की कीमतें बढ़ीं, जानें-नए दाम
पीपीएफ (PPF)
पीपीएफ (PPF) खाते का लाभ यह मिलता है कि आप इसमें एक वित्त वर्ष के अंदर न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. इस पर ब्याज की दर अच्छी मिलती है. इस योजना में ग्राहकों को टैक्स सेविंग्स की सुविधा का लाभ मिलता है. लॉन्ग टर्म सेविंग्स में पीपीएफ खाते को ही अच्छा विकल्प माना जाता है. इस योजना का लाभ मिलता रहे इसके लिए आपको अपने बैंक खाते में न्यूनतम राशि को डालना होगा ताकि खाता एक्टिव रहे.
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) पेंशन के लिए सरकार की बेहतरीन स्कीम है. इसका फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि टियर-1 खाताधारकों के खाते में मिनिमम बैलेंस 1000 रुपये हो. न्यूनतम राशि नहीं होने पर खाता 31 मार्च 2022 के बाद निष्क्रिय हो जाएगा. जुर्माने की राशि 100 रुपये का भुगतान भी करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः एमेजॉन गेम्स के स्टूडियो प्रमुख Mike Frazzini ने किया यह बड़ा फैसला
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत आपके खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम राशि 250 रुपये जमा करनी ही होगी. ऐसा 31 मार्च से पहले करवाना जरूरी है. इसके लिए खाताधारक को 50 रुपये जुर्माने के तौर पर चुकाना पड़ सकता है.
HIGHLIGHTS
- न्यूनतम राशि का रखना होगा ध्यान
- भरनी पड़ सकती है जुर्माने की राशि