Petrol- Diesel Price Today: 8वें दिन भी Petrol- Diesel की कीमतें बढ़ीं, जानें-नए दाम

Petrol- Diesel Price Today: पिछले 8 दिनों से यह कीमतें 1 दिन की राहत के बाद 7 बार लगातार बढ़ चुकी है. बीते दिन तेल की कीमतों में 33 से 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा रहा.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Petrol- Diesel Price Today 29 march 2022

Petrol- Diesel Price Today 29 march 2022( Photo Credit : Pexels/NewsNation)

Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के दामों में 8वें दिन फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऑयल कंपनियों ने मंगलवार को भी तेल की कीमतों में इजाफा किया है. नई कीमतों में 70 से 80 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा हुआ है. बता दें तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ा रही है. पिछले 8 दिनों से यह कीमतें 1 दिन की राहत के बाद 7 बार लगातार बढ़ चुकी है. बीते दिन तेल की कीमतों में 33 से 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा रहा.
मंगलवार (29 मार्च 2022) को चार महानगरों में ये रहेंगे Petrol- Diesel Rates
राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर उछाल के बाद 100.21 रुपये रहेगी.  डीजल की कीमत में 70 पैसे प्रति लीटर इजाफे के बाद 91.47 रुपये 1 लीटर के लिए देने होंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ेेंः Petrol- diesel की कीमतों में 30- 35 पैसे का उछाल दर्ज, ये हैं नए Rates

आर्थिक राजधानी मुबंई की बात करें तो 85 पैसे प्रति लीटर कीमत बढ़ने से अब 115.04 रुपये 1 लीटर के लिए देने होंगे. डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर इजाफे के बाद अब यह 99.25 रुपये प्रति लीटर रहेगा.
कोलकाता में 83 पैसे प्रति लीटर कीमत बढ़ने के बाद नई कीमत 109.68 रुपये प्रति लीटर रहेगी. डीजल की नई कीमत 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के बाद 94.62 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.


महानगर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी है वहीं डीजल की कीमत 67 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी है. नई कीमत 105.94 रुपये प्रति लीटर के लिए रहेगी वहीं डीजल के लिए 96 रुपये 1 लीटर के लिए देने होंगे. 

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 70 से 80 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा
  • 8 दिनों में 7 बार बढ़ा चुकी हैं ऑयल कंपनियां पेट्रोल- डीजल के दाम
Petrol Price Today Petrol Price in Delhi petrol diesel price news Petrol-Diesel Price petrol- diesel price latest news Petrol Price in delhi Today petrol-price Petrol Diesel Price Today
      
Advertisment