/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/28/pjimage-49-49.jpg)
Petrol- diesel Price Today( Photo Credit : NewsNation)
Petrol- diesel Price Today: पिछले 1 हफ्ते से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. यह 7 दिनों में 6 बार है जब कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. बीच में एक दिन राहत मिली थी लेकिन सिलसिलेवार तरीके से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. जबकि इससे पहले 137 दिनों तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा था. आइए जानते हैं देश के चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है और क्या है नई कीमतें-
देश के चार महानगरों में सोमवार को ये हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें
In Chennai, the price of petrol is Rs 105.18 (increased by 28 paise) & diesel is Rs 95.33 (increased by 33 paise) and in Kolkata, the price of petrol is Rs 108.85 (increased by 32 paise) and diesel is Rs 93.92 (increased by 35 paise).
— ANI (@ANI) March 28, 2022
यह भी पढ़ेंः तमाम चुनौतियों के बीच दो दशकों में आठ फीसद की दर से वृद्धि है संभव
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे उछाल के बाद यह अब 99.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, डीजल की कीमत 90.77 रुपये है
मुबंई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 114.19 रुपये है वहीं डीजल की कीमत 98.50 रुपये है
कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल का दाम सोमवार को 108.85 रुपये है वहीं डीजल का दाम इजाफे के बाद 93.92 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये प्रति लीटर है डीजल के लिए 95.33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.
HIGHLIGHTS
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसेे प्रति लीटर का उछाल दर्ज
- बीते एक हफ्ते में ऑयल कंपनियों में 6 बार दाम बढ़ाए हैं