Petrol- diesel की कीमतों में 30- 35 पैसे का उछाल दर्ज, ये हैं नए Rates

Petrol- diesel Price Today:  यह 7 दिनों में 6 बार है जब कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. इससे पहले 137 दिनों तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा था.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Petrol- diesel Price Today

Petrol- diesel Price Today( Photo Credit : NewsNation)

Petrol- diesel Price Today: पिछले 1 हफ्ते से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. यह 7 दिनों में 6 बार है जब कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. बीच में एक दिन राहत मिली थी लेकिन सिलसिलेवार तरीके से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है. जबकि इससे पहले 137 दिनों तक पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा था. आइए जानते हैं देश के चार महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है और क्या है नई कीमतें-
देश के चार महानगरों में सोमवार को  ये हैं पेट्रोल- डीजल की कीमतें

Advertisment

यह भी पढ़ेंः तमाम चुनौतियों के बीच दो दशकों में आठ फीसद की दर से वृद्धि है संभव

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे उछाल के बाद यह अब 99.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, डीजल की कीमत 90.77 रुपये है
मुबंई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 114.19 रुपये है वहीं डीजल की कीमत 98.50 रुपये है
कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल का दाम सोमवार को 108.85 रुपये है वहीं डीजल का दाम इजाफे के बाद 93.92 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये प्रति लीटर है डीजल के लिए 95.33 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसेे प्रति लीटर का उछाल दर्ज
  • बीते एक हफ्ते में ऑयल कंपनियों में 6 बार दाम बढ़ाए हैं
Petrol Price News Petrol Price Update Diesel Price Update diesel price news petrol diesel price update Petrol Diesel Price Today Petrol- Diesel Price Update News Petrol- Diesel Price Latest Rates
      
Advertisment