रूबल को बचाने उतरा रूसी सेंट्रल बैंक, 26 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया था भाव

Ukraine Conflict: जानकारों का कहना है कि हालांकि अभी इससे यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है कि इस रोक से रूस के विनियम योग्य मुद्रा भंडार के ऊपर कितना नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Central Bank of Russia-Russian Ruble

Central Bank of Russia-Russian Ruble ( Photo Credit : NewsNation)

Ukraine Conflict: रूस के सेंट्रल बैंक (Central Bank of Russia) ने अपनी करेंसी रूबल (Russian Ruble) को गिरावट से संभालने के लिए बड़ा फैसला किया है. रूसी सेंट्रल बैंक ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को बड़ा फैसला लेते हुए 9.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. बता दें कि पश्चिमी देशों के द्वारा स्विफ्ट वैश्विक भुगतान प्रणाली से रूसी बैंकों को बाहर करने के बाद से आज सुबह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूबल में तकरीबन 26 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई थी. रूस के सेंट्रल बैंक ने पश्चिमी देशों द्वारा रूस के विनिमय योग्य मुद्रा भंडार पर रोक लगाने के बाद से मुद्रा की गिरावट को थामने के लिए यह कदम उठाया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: BharatPe के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर को लगा बड़ा झटका, सिंगापुर मध्यस्थता हारे

जानकारों का कहना है कि हालांकि अभी इससे यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है कि इस रोक से रूस के विनियम योग्य मुद्रा भंडार के ऊपर कितना नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि विनिमय योग्य मुद्रा भंडार पर रोक की वजह से रूस के 640 अरब अमेरिकी डॉलर के भंडार का आधा हिस्सा प्रभावित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: आज से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए किस दाम पर मिलेगा

गौरतलब है कि रविवार को मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रूस ने न्यूक्लियर डेटरेंट फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. अब बेलारूस के संवैधानिक जनमत संग्रह से समीकरण यूक्रेन के लिए और संकट वाले हो गए हैं. सामरिक जानकारों की मानें तो बेलारूस के इस कदम के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने बेलारूस के राष्ट्रपति को फोन कर इस तरह रूस की मदद नहीं करने की अपील भी कर दी है. रूस ने जिस तरह परमणु हथियारों की धौंस दी और अब जिस तरह बेलारूस ने उसके साथ कदम-ताल मिलाया है, उससे महायुद्ध के और बढ़ने की आशंका ज्यादा गहरा गई है.

HIGHLIGHTS

  • रूसी सेंट्रल बैंक ने रूबल को संभालने के लिए ब्याज दर को 20 फीसदी तक बढ़ाया
  • आज सुबह डॉलर के मुकाबले रूबल में तकरीबन 26 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट
russia ukraine war russia रूबल Central Bank of Russia russia ukraine conflict Ukraine conflict Russia Ukraine War Latest News Russian Currency Bank of Russia russian ruble Ruble
      
Advertisment