logo-image

Ram Navami 2021: राम नवमी के उपलक्ष्य में आज करेंसी और शेयर बाजार बंद रहेंगे

Ram Navami 2021: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पहले की तरह गुरुवार (22 अप्रैल 2021) को कामकाज होगा.

Updated on: 21 Apr 2021, 08:16 AM

highlights

  • BSE और NSE पर पहले की तरह गुरुवार (22 अप्रैल 2021) को कामकाज होगा
  • MCX, NCDEX और बीएसई पर आज शाम 5 बजे से कमोडिटी में कारोबार होगा 

मुंबई:

Ram Navami 2021: राम नवमी के उपलक्ष्य पर आज यानि बुधवार (21 अप्रैल) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) और कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) में कामकाज बंद (Trading Holiday) रहेगा. इसके अलावा फॉरेक्स (करेंसी) में भी कामकाज बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पहले की तरह गुरुवार (22 अप्रैल 2021) को कामकाज होगा. देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज (NCDEX) पर आज दिन के कारोबार में कामकाज बंद है, लेकिन शाम के सत्र में 5 बजे से सामान्य कामकाज खुला हुआ है. वहीं बीएसई पर भी आज शाम 5 बजे से कमोडिटी में कारोबार होगा. 

यह भी पढ़ें: देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने के पक्ष में नहीं हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: रिपोर्ट्स

मंगलवार को 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
मंगलवार (20 अप्रैल 2021) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 243.62 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,705.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 63.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 14,296.40 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 523.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,473.04 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 167.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,526.70 के स्तर पर खुला था. 

यह भी पढ़ें: SBI जनरल इंश्योरेंस ने हेल्थ बीमा ग्राहकों के लिए उठाया ये बड़ा कदम

हिंदू धर्म के त्योहारों में खास महत्व रखने वाला राम नवमी का पर्व इस बार 21 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बता दें इस दिन भगवान राम की पूजा के साथ ही सभी भक्त कन्या पूजन करके ही अपना नवरात्र का व्रत खोलती हैं. इस त्योहार को भगवान राम के जन्मदिन के तौर पर देशभर में मनाया जाता है. इस दिन राम की कथा पढ़ी और सुनाई जाती है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी की तिथि पर हुआ था. यह हिंदुओं के वैष्णव पंथ को मानने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्योहार होता है. हिंदुओं में विष्णु को भगवान का सातवां अवतार माना जाता है. इस दिन कई स्थानों में राम, सीता, लक्ष्मण और हुमान की झाकियां या पालकी निकाली जाती है. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं.