Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को अच्छी शुरुआत हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी 50 हरे निशान के साथ ओपन हुए. हालांकि पिछले कई दिनों से कुछ प्रमुख कंपनियों के शेयर में आज भी जबरदस्त गिरावट बनी हुई है. जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है. वहीं कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद बुधवार को ओपन हुए बाजार में बीएसई सेंसेक्स 309.64 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 76,809.27 पर खुलने में कामयाब रहा. जबकि निफ्टी 50 में 82.10 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली और ये 23,258.15 अंक पर ओपन होने में कामयाब रहा.
क्या है रुपये की स्थिति
वहीं शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को जमकर बिकवाली की. इस दौरान उन्होंने 8,132.26 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. बुधवार के शुरुआती कारोबार में रुपये में दो दो पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ये 86.55 प्रति डॉलर पर आ गया. वहीं कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी पूंजी की भारी निकासी से घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक संकेत देखने को मिले. जिसका असर घरेलू मुद्रा पर भी दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: 15 January 2025 Ka Rashifal: मिथुन समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा खास, जानें अन्य का हाल!
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए की कीमत 86.50 प्रति डॉलर पर ओपन हुई. जबकि शुरुआती सौदों के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 86.45 पर आ गया. हालांकि, कुछ देर बाद इसमें तेजी देखने को मिली और ये डॉलर के मुकाबले 86.55 पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को रुपये की कीमत में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और ये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.53 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे जंगी जहाज और पनडुब्बी, मुंबई में महायुति विधायकों से करेंगे संवाद
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. बैंकिंग सेक्टर में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. गिरने वाले शेयरों में सेंट्रल बैंक में 7.75 फीसदी यानी 4.28 रुपये की गिरावट बनी हुई है. इसके बाद ये 51.00 रुपये के आसपास कारोबार करता दिख रहा है. जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक में 7.48 यानी 4 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है और ये फिलहाल 49.75 रुपये पर ट्रेंट कर रहा है.
ये भी पढ़ें: South Korea: महाभियोग के बाद गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति यूं सूक येओल, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने की कार्रवाई
जबकि यूको बैंक के शेयर में आज 3.91 रुपये यानी 7 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल ये 42.15 रुपये पर कारोबार कर रही है. वहीं मूबीक्विक के शेयर पिछले कई दिनों से गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, फिलहाल मूबीक्विक 6.50 प्रतिशत यानी 34.30 रुपये टूटकर 495 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि पिछले सप्ताह ये शेयर 637 रुपये के पास कारोबार करता दिखा था. यानी इस शेयर में करीब एक सप्ताह में 142 रुपये की गिरावट हुई है.