Stock Market Today: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरा, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत भले ही अच्छी रही लेकिन उसके बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ये सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत भले ही अच्छी रही लेकिन उसके बाद इसमें भारी गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ये सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock market 21 January

शेयर बाजार में गिरावट Photograph: (Social Media)

Stock Market Today: अमेरिका में  डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बीच वैश्विक बाजार में मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में हरे निशान के साथ खुले, लेकिन ओपनिंग के कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट देखने को मिलने लगी.

Advertisment

मंगलवार सुबह सवा नौ बजे बाजार में सेंसेक्स की शुरुआत 73 अंक यानी 0.09 प्रतिशत के उछाल के साथ 77,146.49 अंक पर हुई. जबकि निफ्टी 50 में 68.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई और ये 23,412.90 अंक पर ओपन हुआ. हालांकि इसके बाद बाजार में तेजी से गिरावट शुरु हो गई.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 14 नक्सली ढेर

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

शुरुआती बाजार में सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.  जबकि 22 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे. जिन शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली उनमें ज़ोमैटो सबसे  अधिक 8.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि इसके बाद भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. वहीं तेजी वाले शेयरों में सबसे ज्यादा 2.01 फीसदी का उछाल अल्ट्राटेक सीमेंट में देखा गया. उसके बाद टाइटन, नेस्ले इंडिया, आईटीसी और टाटा मोटर्स हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: शपथ लेते ही एक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर, लिए ये बड़े फैसले

निफ्टी में कैसा है आज का कारोबार

वहीं निफ्टी 50 में मंगलवार की सुबह 35 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. बाकी 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 2.48 फीसदी की तेजी देखी गई. जबकि इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, बीपीसीएल और सन फार्मा रहे. वहीं अदानी एंटरप्राइजेज में आज सुबह सबसे ज्यादा 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ट्रेंट, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Taiwan Earthquake: ताइवान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 6.4 की तीव्रता से कांपी धरती, 27 लोग घायल

इस बीच, सभी सेक्टरों में, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद रियल्टी इंडेक्स (0.92 फीसदी नीचे), पीएसयू बैंक 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी बैंक में 0.05 फीसदी, और निजी बैंक के शेयरों में 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं हेल्थकेयर सूचकांक में आज सबसे ज्यादा 1.17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके बाद फार्मा, मीडिया, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मेटर और ऑयल सूचकांक उछाल के साथ कारोबार करते दिखे.

share market Stock Market Today bse sensex today Stock Market Today Update BSE Sensex NSE Nifty stock market today news
Advertisment