Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को हरे निशान के साथ खुला. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली. शुरुआत मिनटों बीएसई सेंसेक्स 66.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 79,284.92 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 में 22.2 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और ये 23,929.50 अंक पर ओपन हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों का क्या है हाल
बाजार खुलने के शुरुआती घंटे में बीएसई सेंसेक्स के 30 में सिर्फ 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि बाकी 22 शेयरों में गिरावट देखी गई. तेजी वाले शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल टीसीएस (1.67 प्रतिशत) रहा. इसके बाद इंफोसिस, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल और एचसीएलटेक में भी तेजी देखी गई. वहीं शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें सबसे अधिकर 1.19 फीसदी की गिरावट एक्सिस बैंक के शेयरों में दिखी. इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा टूटकर कारोबार करते दिखे.
ये भी पढ़ें: जयपुर में CNG टैंकर और LPG ट्रक में भीषण भिड़ंत के बाद 40 गाड़ियों में लगी आग, चार लोगों की मौत, कई घायल
कैसा है निफ्टी के शेयरों का कारोबार
वहीं आज यानी शुक्रवार को निफ्टी50 के 50 में से करीब आधे से ज्यादा शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. जहां सबसे ज्यादा 1.13 फीसदी का उछाल टीसीएस में देखने को मिल रहा है, तो वहीं इसके बाद विप्रो, अदानी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज और एनटीपीसी कारोबार कर रहे हैं. जबकि जिन शेयरों में आज गिरावट है उनमें एक्सिस बैंक एक फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है जो सबसे ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेंडिंग में है. वहीं आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक में भी आग गिरावट देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर लगा बैन, सरकार ने जारी किया आदेश, जानें कब तक लागू रहेगा प्रतिबंध
वहीं आज के कारोबार में सभी मीडिया और आईटी सूचकांक क्रमशः 0.65 प्रतिशत और 0.61 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. वहीं जिन शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है उनमें तेल और गैस, रियल्टी, ऑटो, हेल्थकेयर और फार्मा फील्ड के शेयर शामिल हैं, जबकि बैंक निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज में क्रमशः 0.39 प्रतिशत और 0.36 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. इसी के साथ निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी आगे था और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.41 फीसदी ज्यादा था.
ये भी पढ़ें: चौंकाने वाला फैसला! सरकार ने सस्ते सिलेंडर को दी आनन-फानन में मंजूरी, 275 रुपए तक घटा दिये दाम, जश्न का माहौल