logo-image

Stock Market: शेयर बाजार में आज भी उछाल, पहली बार सेंसेक्स 69000 के पार, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

Stock Market: शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ ओपन हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में भारी बढ़त देखने को मिली और ये पहली बार 69000 के पार चला गया. जबकि निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई के लेबल पर पहुंच गया.

Updated on: 05 Dec 2023, 11:00 AM

highlights

  • शेयर बाजार में आज भी तेजी
  • सेंसेक्स पहली बार 69000 के पार
  • निफ्टी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली:

Stock Market Today: तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली बंपर जीत का असर शेयर बाजार में दूसरे दिन भी देखने को मिल रहा है. सोमवार को बाद मंगलवार को भी स्टॉक मार्केट में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स 5 दिसंबर को अपने अब तक के सबसे हाई ट्रेड पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स पहली बार 69000 के पार चला गया. बाजार बढ़त के साथ ओपन हुआ और बीएसई सेंसेक्स पहली बार 69,306 और निफ्टी  20,813 अंक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में पेश करेंगे जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक-2023

फिलहाल निफ्टी 153.8 अंक चढ़कर 20,840.60 पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि सेंसेक्स 449.20 अंक की बढ़त के बाद 69,314.32 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहां बाजार में बढ़त के साथ बैंकिंग सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 344 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया है. इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 1383 अंक उछलकर 68,865 पर बंद हुआ था और मंगलवार को ये एक बार फिर से बढ़त के साथ खुलकर 69000 के पार चला गया. 

इन कंपनियों के स्टॉक रहे टॉग गैनर और लूजर

विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर भी भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह ओपनिंग बाजार में टॉप गैनर शेयर BPCL, एम एंड एम, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक निफ्टी के रहे. जबकि टॉप लूजर में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फाइसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बजाज ऑटो निफ्टी रहे.

ये भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में आज भी उछाल, पहली बार सेंसेक्स 69000 के पार, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई. वहीं 5 दिसंबर यानी मंगलवार को बाजार में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. क्योंकि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल नजर आ रहे हैं. GIFT Nifty 72.5 अंक  यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 20942 से ऊपर बना हुआ है. वहीं एशियाई शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली हो रही है. उधर अमेरिकी वायदा बाजारों में भी नरमी का रुख है. वहीं क्रूड ऑयल का भाव लगातार पांचवें दिन 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है.