Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत ही लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार में सोमवार सुबह 10 बजे, बीएसई का सेंसेक्स 215.05 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,644.94 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 66.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत टूटकर 23,747.35 अंक पर आ गया.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा हाल
शुरुआती बाजार में बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 13 शेयर में तेजी दर्ज की गई. जबकि 17 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. जिसमें अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में सबसे अधिक 0.95 प्रतिशत ऊपर उछाल देखा गया. इसके बाद आईटीसी, भारती एयरटेल, ज़ोमैटो और नेस्ले इंडिया में तेजी देखी गई. जबकि गिरावट वाले शेयरों में सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.88 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. जबकि टाइटन, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा में भी आज गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel price: नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने निकाला खास तोड़, फाइल हुई तैयार
निफ्टी 50 के शेयरों की स्थिति
वहीं निफ्टी 50 के 50 में से आज सिर्फ 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जबकि 35 शेयर आज भी लाल निशान के साथ कारोबार करते नजर आए. इसमें अदानी एंटरप्राइजेज में सबसे अधिक 2.67 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. जबकि अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, भारती एयरटेल, आईटीसी और कोल इंडिया इसके बाद तेजी वाले शेयर रहे. वहीं गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न की खुशियां हुई दो गुनी, अभी-अभी 18 माह के DA -एरियर को लेकर आया बड़ा फैसला! गदगद हुए कर्मचारी
सोमवार को सभी सेक्टरों में, हेल्थकेयर (0.288 प्रतिशत ऊपर), और फार्मा (0.19 प्रतिशत ऊपर) कारोबार करता दिखा. जबकि अधिकांश प्रमुख सेक्टर सूचकांक आज निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. मीडिया, तेल और ऑटो सूचकांक में आज सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है. इनमें क्रमशः 0.53 प्रतिशत, 0.53 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत की गिरावट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Benjamin Netanyahu: अस्पताल में भर्ती कराए गए बेंजामिन नेतन्याहू, कार्यवाहक पीएम बने यारीव लेविन, जानें क्या है वजह