DA Arrears : 2025 आने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं, ऐसे में हर कोई नए साल के स्वागत के जश्न की तैयारियों में जुटा है. लेकिन यदि खुशियों के मौके पर यदि और कहीं से अच्छी खबर आ जाती है. तो जश्न का माहौल में चार चांद लगने जैसा हो जाता है. जी हां साल 2024 के अतं में सरकारी सूत्रों से खबर मिल रही है कि इसी बजट में 18 माह के डीए एरियर को लेकर चर्चा होना तय माना जा रहा है. हो सकता है बजट के तुरंत बाद कर्मचारियों के खाते में रुका हुआ पैसा भी रिलीज कर दिया जाए. हालांकि अभी खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से लिखी जा रही है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है.
जताई जा सकती है संभावनाएं
यही नहीं सरकार का कहना है कि COVID-19 महामारी के दौरान रोके गए 18 महीने के DA और DR के बकाए को जारी करने की संभावना जताई जा सकती है. आपको बता दें कि पहले तो बजट में सरकार ने डीए को लेकर हाथ ही खड़े कर लिये थे. लेकिन इस बार खबर मिल रही है कि डीए की सौगात कर्मचारियों को दे दी जाएगी. बताया जा रहा है कि एरियर को सरकार तीन किस्तों में पात्र कर्मचारियों के खाते में डालेगी.. जिसकी पहली किस्त फरवरी में ही रिलीज होने की संभावनाएं जताई जा रही है..
क्या है 18 माह का डीए एरियर
दरअसल, कोविड महामारी के कारण पैदा हुई आर्थिक परेशानी के कारण सरकार के वित्तीय दबाव को कम करने के लिए जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 की तीन किस्तों को रोकने का फैसला किया गया था. यानि करोडों कर्मचारियों का 18 माह का डीए एरियर अब तक सरकार का पर शेष है. जिसे जारी करने को लेकर चर्चा होती रहती है. अब खबर मिल रही है कि कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा सकारात्मक रही थी. जिससे साफ हो गया है कि इसी बजट में सरकार इस पर चर्चा करेगी. साथ ही कर्मचारियों को कितना पैसा मिलेगा इसके लिए भी साफ हो जाएगा..