Benjamin Netanyahu: अस्पताल में भर्ती कराए गए बेंजामिन नेतन्याहू, कार्यवाहक पीएम बने यारीव लेविन, जानें क्या है वजह

Benjamin Netanyahu: इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इनदिनों अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. नेतन्याहू की गैरमौजूदगी में उनके करीबी यारीव लेविन को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Benjamin Netanyahu Hospitalized

अस्पताल में भर्ती हुए बेंजामिन नेतन्याहू Photograph: (Social Media)

Benjamin Netanyahu: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी लगातार बिगड़ रही तबियत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई है. जानकारी के मुताबिक, उनकी ऑपरेशन कामयाब रहा. साथ ही प्रोस्टेट को हटा दिया गया है.

Advertisment

यारीव लेविन को बनाया गया कार्यवाहन प्रधानमंत्री

इस बीच यारीव लेविन को देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. जो नेतन्याहू के अस्पताल में रहने तक इस पद पर रहेंगे. बता दें कि यारीव लेविन को नेतन्याहू का करीबी सहयोगी माना जाता है जो नेतन्याहू सरकार में उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री के पद पर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel price: नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने निकाला खास तोड़, फाइल हुई तैयार

सरकारी कार्यालय ने दी जानकारी

इजराइल के सरकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू को बीते बुधवार मूत्र मार्ग में संक्रमण की परेशानी हुई.  इसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया. जहां से राहत न मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई.

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न की खुशियां हुई दो गुनी, अभी-अभी 18 माह के DA -एरियर को लेकर आया बड़ा फैसला! गदगद हुए कर्मचारी

दुनिया के सबसे उम्रदराज नेताओं में शामिल हैं नेतन्याहू

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू की उम्र 75 साल है. वह दुनिया के सबसे ज्यादा उम्र के नेताओं में शामिल हैं. नेतन्याहू के अलावा 82 वर्षीय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, 78 साल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, 79 वर्षीय ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और पोप फ्रांसिस की उम्र 88 साल है.

ये भी पढ़ें: SpaDeX Mission: अंतरिक्ष में आज फिर इतिहास रचेगा ISRO, रात 9.58 बजे लॉन्च किया जाएगा स्पैडेक्स, ये हैं मिशन की विशेषताएं

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं नेतन्याहू

बता दें कि बेंजामिन नेतन्याहू हाल के कुछ सालों में स्वास्थ्य संबंधी तमाम समस्याओं से जूझ रहे हैं. उनके करीबियों ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि लगातार युद्ध में उलझे रहने की वजह से इजराइली पीएम नेतन्याहू अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाए. बेंजामिन नेतन्याहू के वकील एमित हदाद ने सर्जरी से पहले अदालत में इस बात की जानकारी दी कि वो ऑपरेशन के लिए जा रहे हैं. जिसके चलते उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ेगा. जिसके चलते उन्हें गवाही देने और कोर्ट  आने के लिए  मजबूर न किया जाए. इसके बाद अदालत ने इसे मंजूरी भी दे दी.

International News Benjamin Netanyahu Benjamin Netanyahu News World News world news in hindi International news in Hindi Israeli PM Benjamin Netanyahu
      
Advertisment