Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ से एशियाई बाजारों में हाहाकार, 500 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ के धमकी से शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं. एशियाई बाजारों में आज भी ट्रंप के टैरिफ के चलते हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

Stock Market Today: ट्रंप के टैरिफ के धमकी से शेयर बाजार उबर नहीं पा रहे हैं. एशियाई बाजारों में आज भी ट्रंप के टैरिफ के चलते हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Stock Market 21 January 2026

शेयर बाजार में भारी गिरावट Photograph: (Freepik)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का असर आज दुनियाभर के शेयर बाजारों में देखने को मिल रहा है. ट्रंप की 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के चलते भारत समेत एशियाई बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप आए दिन किसी न किसी देश पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं. जिसका असर शेयर बाजारों पर साफ देखने को मिल रहा है.

Advertisment

एक घंटे में 500 अंक टूटा सेंसेक्स

खुद अमेरिकी बाजार भी ट्रंप के टैरिफ की चपेट में हैं, गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज यानी बुधवार को भारतीय बाजार में ओपनिंग के बाद से ही जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 325 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा. जबकि करीब सवा दस बजे इसमें 500 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी 130 अंक टूटकर कारोबार करता दिखा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने दी 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन टैरिफ बम फोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया था, जो 1 फरवरी से लागू किया जाएगा. ट्रंप की ये टैरिफ धमकी अमेरिका के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने का विरोध करने पर आई. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कहा कि अगर ग्रीनलैंड पर कब्जा करने में कोई रुकावट आती है तो 1 जून से टैरिफ को बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया जाएगा. इसके बाद ट्रंप ने फ्रांस की वाइन और शैम्पेन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे दी.

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम, ये हैं तेल की नई कीमत

कल भी टूटा था भारतीय बाजार

ट्रंप के टैरिफ का असर दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में भी पिछले कुछ दिनों से ट्रंप टैरिफ का खौफ दिखाई दे रहा है. कल यानी मंगलवार को भी भारतीय बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह से टूटे थे. मंगलवार (20 जनवरी) को बीएसई का सेंसेक्स 83,207 अंक पर ओपन हुआ. मंगलवार को इसमें  1066 अंक की गिरावट दर्ज की गई. उसके बाद ये 82,180.47 अंक पर बंद हुआ था. जबकि मंगलवार को निफ्टी में 353 अंक की गिरावट दर्ज की गई. आज भी बाजार के दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: Gold Price Today: पहली बार 1.55 लाख के पार हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आज भी भारी उछाल

Stock Market Today
Advertisment