Gold Price Today: पहली बार 1.55 लाख के पार हुआ सोना, चांदी की कीमतों में आज भी भारी उछाल

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोना आज पहली बार 1.55 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार चला गया. जबकि चांदी का भाव 3.25 लाख रुपये प्रति किग्रा से ऊपर पहुंच गया है.

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. सोना आज पहली बार 1.55 लाख रुपये प्रति दस ग्राम के पार चला गया. जबकि चांदी का भाव 3.25 लाख रुपये प्रति किग्रा से ऊपर पहुंच गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gold Price 21 january 2026

आसमान पर सोने-चांदी के दाम Photograph: (Freepik)

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में लगातार भारी उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सोने और चांदी की कीमतों में आज भी नया रिकॉर्ड बना दिया. जहां सोने पहली बार 1.55 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया तो वहीं चांदी की भाव पहली बार 3.25 लाख रुपये प्रति किग्रा के ऊपर निकल गए.

Advertisment

रिकॉर्ड ऊचाई पर सोने-चांदी का भाव

फिलहाल सोने की कीमत 5560 रुपये प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 3550 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. अब 22 कैरेट सोने की कीमत 143,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 156,790 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं. वहीं चांदी का भाव 327,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

MCX और यूएस कॉमेक्स पर सोने-चांदी की कीमत

उधर भारतीय बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 5528 रुपये यानी 3.67 प्रतिशत उछाल के साथ 156,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 3067 रुपये यानी 0.95 फीसदी तेजी के साथ 326,739 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना 81.10 डॉलर यानी 1.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 4846.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव 0.80 डॉलर यानी 0.85 प्रतिशत टूटकर 93.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.

देश के प्रमुख शहरों में क्या हैं सोने-चांदी के दाम?

शहर22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)चांदी (₹/किग्रा)
दिल्ली143,541156,590325,770
मुंबई143,843156,920328,020
कोलकाता143,651156,710327,590
चेन्नई144,256157,370328,980
गुरुग्राम143,798156,870327,940
नोएडा143,880156,960328,110
गाजियाबाद143,504156,550326,960
मेरठ143,880156,960328,110
बरेली143,504156,550326,960
लखनऊ143,880156,960328,110
कानपुर143,825156,900326,420
पटना143,715156,780326,160
भोपाल143,990157,080328,370
चंडीगढ़143,788156,860326,330
देहरादून144,366157,490329,760
जयपुर144,265157,380329,540
हैदराबाद144,513157,650330,110
अहमदाबाद144,476157,610330,020
पुणे143,843156,920328,020
नासिक143,468156,510326,870
बेंगलुरू143,898156,980326,590
पुडुचेरी144,302157,420327,500
गुवाहाटी144,091157,190327,020
शिलांग144,412157,540329,330

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम, ये हैं तेल की नई कीमत

Gold Price Today
Advertisment