logo-image

Closing Bell 24 Aug 2020: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी 11,450 के ऊपर बंद

Closing Bell 24 Aug 2020: सोमवार (24 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 364.36 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,799.08 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 24 Aug 2020, 03:44 PM

मुंबई:

Closing Bell 24 Aug 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार (24 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 364.36 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,799.08 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 94.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,466.45 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत को देखते हुए मोरेटोरियम को नहीं बढ़ाया जाना चाहिए: PNB

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 132.24 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
सोमवार (24 अगस्त 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 132.24 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,566.96 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 40.4 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,412 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
सोमवार (24 अगस्त 2020) को कारोबार के अंत में वोडाफोन आइडिया, जुबलिएंट फूड, अडानी एंटरप्राइजेज, जी इंटरटेनमेंट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर इंफ्रा, टाटा केमिकल्स, कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, पेज इंडस्ट्रीज, मुथूट फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, अरोबिंदो फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, मारूति सुजूकी और महानगर गैस मजबूती के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए MCX ने लॉन्च किया पहला बुलियन इंडेक्स

वहीं दूसरी ओर पावर फाइनेंस, डीएलएफ, अपोलो टायर्स, टाटा पावर, सेल, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, सेंचुरी, वेदांता, मैक्स फाइनेंशियल, केडिला हेल्थ, टेक महिंद्रा, अशोक लीलेंड, रेमको सीमेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इक्विटास होल्डिंग, सिप्ला, ल्युपिन, सन टीवी नेटवर्क, टीवीएस मोटर, पीएनबी, टोरेंट फार्मा, नाल्को, ग्रासिम, माइंडट्री, अंबुजा सीमेंट्स और ग्लेनमार्क गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: बैंक अकाउंट में जमा कैश की नहीं दी है जानकारी, तो देना पड़ सकता है भारी टैक्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)