logo-image

सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए MCX ने लॉन्च किया पहला बुलियन इंडेक्स

एमसीएक्स बुलडेक्स (MCX BULLDEX) के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर एक्सपायरी वायदा अनुबंध लांच किए गए हैं और इसका लॉट साइज 50 का है.

Updated on: 24 Aug 2020, 02:33 PM

मुंबई :

Latest Gold Silver News: देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (Multi Commodity Exchange of India Limited-MCX) ने सोमवार को देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'एमसीएक्स बुलडेक्स' (MCX BULLDEX) लांच किया. एमसीएक्स बुलडेक्स के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर एक्सपायरी वायदा अनुबंध लांच किए गए हैं और इसका लॉट साइज 50 का है. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि बुलडेक्स में 70.52 भारांक सोना (Gold Price Today) है और 29.48 भारांक चांदी और इसकी डिलीवरी नहीं होगी, बल्कि हर महीने नकदी में इसका सेट्लमेंट होगा.

यह भी पढ़ें: ज्वैलर्स को मिली ये सुविधा, ऑनलाइन करा सकेंगे हॉलमार्किंग रजिस्ट्रेशन

बुलियन इंडेक्स से सोने-चांदी में वॉल्यूम बढ़ने की संभावना
उन्होंने कहा कि देश का यह पहला बुलियन इंडेक्स है, जिससे सोने और चांदी में ट्रेड को प्रोत्साहन मिलेगा और वॉल्यूम बढ़ेगा. एमसीएक्स बुलडेक्स का सितंबर अनुबंध सोमवार को 16,400 पर खुला और दोपहर 12.18 बजे 0.34 फीसदी टूटकर 16,193 पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बुलडेक्स का वॉल्यूम 1,397 और ओपन 145 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: जुलाई में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 86 प्रतिशत बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर

एमसीएक्स पर सोमवार को सोने और चांदी में भी नरमी के साथ कारोबार चल रहा था. सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 267 रुपये यानी 0.51 फीसदी की कमजोरी कि साथ 51,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था। चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में बीते सत्र से 1,067 रुपये यानी 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 66,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था.