Sensex Open Today 11 Nov 2020: शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. निफ्टी पहली बार 12,700 के पार चला गया है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,444.06 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,680.60 के भाव पर खुला है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 43,620.69 और निफ्टी ने 12,739.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज बढ़ सकती है तेजी, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
मंगलवार को 680.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 680.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 170.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,631.10 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेल, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हीरो मोटोकॉर्प, ल्युपिन, आईजीएल, अपोलो हॉस्पिटल, कोटक महिंद्रा, अरोबिंदो फार्मा, जी इंटरटेनमेंट, सिप्ला, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एस्कॉर्ट्स, बंधन बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: LIC के इस प्लान में निवेश से आखिरी सांस तक मिलती रहेगी पेंशन, जानिए कैसे उठाए फायदा
वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी, बाटा इंडिया, वोडाफोन आइडिया, वोल्टास, इंटरग्लोब एविएशन, जीएमआर इंफ्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, हेवेल्स इंडिया, अपोलो टायर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेसन, एसआरएफ, अशोक लीलैंड और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली पर्सनल कोरोना वायरस जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा फायदा
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)