Stock Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई भारी गिरावट का दौर आज लगभग थम गया. इसी के साथ मंगलवार को बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. हालांकि, सोमवार को भी बाजार उछाल के साथ ओपन हुआ था लेकिन शुरुआती कुछ घंटों के बाद बाजार में चीन के HMPV वायरस का ऐसा खौफ फैला कि बाजार धराधड़ टूटने लगा.
निवेशकों का निकला दिवाला
सोमवार को बाजार में गिरावट के चलते एक दी दिन में निवेशकों को 12 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा. मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 342.86 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 78,308.85 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50 में इस दौरान 104.80 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और ये बढ़कर 23,720.85 अंक पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Fastag चैप्टर क्लोज: अब नई व्यवस्था से होगी टोल वसूली! हाईवेज से टोल प्लाजा हटाने की तैयारी
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में उछाल दर्ज किया गया. जबकि तीन शेयरों में गिरावट देखने को मिली. जिन शेयरों में आज सुबह गिरावट देखने को मिली, उनमें सबसे ज्यादा 3.94 फीसदी गिरावट ज़ोमैटो में दर्ज की गई. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में भी गिरावट देखने को मिली. वहीं जिन शेयरों में आज तेजी देखने को मिली उनमें सबसे ज्यादा उछाल टाइटन में 1.90 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसके बाद नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक रहे.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान, दोपहर 2 बजे ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस
निफ्टी के शेयरों की स्थिति
वहीं निफ्टी 50 के शेयरों में शुरुआती कारोबार में सिर्फ पांच शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. इनमें सबसे अधिकर 0.82 फीसदी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज में दर्ज की गई. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकोर्प में भी आज गिरावट देखने को मिली. वहीं जिन शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. उनमें ओएनजीसी सबसे अधिक (3.11 प्रतिशत) तेजी वाला शेयर रहा. इसके बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन, श्रीराम फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर रहे.
ये भी पढ़ें: SBI FD Scheme: तीन साल के निवेश पर एसबीआई देगा 6.90 लाख रुपये से अधिक, आज ही उठाएं खास स्कीम का फायदा