/newsnation/media/media_files/2025/01/07/XzwBWOJDjtCFxRmOM1dY.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान Photograph: (Social Media)
Delhi Assembly Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज एलान हो जाएगा. चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकार फरवरी में समाप्त हो रहा है. इससे पहले राजधानी में विधानसभा चुनाव होने है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग एक ही चरण में मतदान कराने की घोषणा कर सकता है.
फरवरी में कराए जा सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव आयोग अगले महीने यानी फरवरी में चुनाव करा सकता है. आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी. जबकि बीजेपी दिल्ली में चल रहा 27 साल का सूखा खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी. इस तरह से दिल्ली में इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही आई खुशखबरी! महिलाओं के खाते में गिरे 2500 रुपए, तुरंत चेक करें मैसेज
#DelhiElection2025 | Election Commission of India to announce the schedule for the General Election to the Delhi Legislative Assembly today at 2 pm. pic.twitter.com/PZ2fTBcMpt
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट
वहीं चुनावी तारीखों के एलान से पहले सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मतदाताओं की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी. इस बार दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में 83,49,645 पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. वहीं राजधानी में 1261 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत से लेकर नेपाल तक सुबह-सुबह कांपी धरती, चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
दिल्ली में इस बार बढ़े इतने मतदाता
बता दें कि राजधानी दिल्ली में साल 2020 के मुकाबले विधानसभा चुनाव में 7.26 लाख अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव की तुलना में ये संख्या 3.10 लाख अधिक है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान राजधानी में कुल 1.47 करोड़ मतदाता थे. जबकि बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.52 करोड़ से अधिक थी.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज लॉन्च करेंगे 'Bharatpol' पोर्टल, ऐसे कसेगा विदेशों में छिपे भगोड़ों पर मोदी सरकार का शिकंजा