/newsnation/media/media_files/2025/01/07/iyGPGntmmdBpo2G01JOk.jpg)
बिहार से लेकर नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: भारत, नेपाल और चीन समेत कई देशों में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत बॉर्डर पर बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 दर्ज की गई.
भारत में कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह जमीन हिलने लगी. बता दें कि 7 जनवरी को ही दुनिया के दो देशों में आया भूकंप तबाही मचा चुका है. 7 जनवरी 1994 को अमेरिका और 7 जनवरी 1995 को जापान भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. 30 साल पहले जापान में आए इस भूकंप में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कर दी थी सारी हदें पार, बाथरूम में किया था...तीन साल तक सदमे में रही
An earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today: USGS Earthquakes pic.twitter.com/CY3KtWAWO4
— ANI (@ANI) January 7, 2025
किस समय महसूस किए गए भूकंप के झटके
बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके मंगलवार सुबह करीब 6.38 बजे महसूस किए गए. बिहार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है. जिसका केंद्र नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में रहा. हालांकि, इस दौरान नेपाल और तिब्बत इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. बिहार ही नहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में इस भूकंप को महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही आई खुशखबरी! महिलाओं के खाते में गिरे 2500 रुपए, तुरंत चेक करें मैसेज
#WATCH | Kathmandu | An earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today: USGS Earthquakes pic.twitter.com/MnRKkH9wuR
— ANI (@ANI) January 7, 2025
इन इलाकों में आया भूकंप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके आए. इस दौरान सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकंड तक कंपन महसूस किया गया. जबकि जलपाईगुड़ी में 6.35 बजे भूकंप आया.
#WATCH | Earthquake tremors felt in Bihar's Sheohar as an earthquake with a magnitude of 7.1 on the Richter Scale hit 93 km North East of Lobuche, Nepal at 06:35:16 IST today pic.twitter.com/D3LLphpHkU
— ANI (@ANI) January 7, 2025
चीन शिजांग में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
इसके अलावा चीन के शिजांग (तिब्बती इलाका) में भी मंगलवार सुबह कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शिजांग में सबसे पहले सोमवार शाम 8.56 बजे 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज लॉन्च करेंगे 'Bharatpol' पोर्टल, ऐसे कसेगा विदेशों में छिपे भगोड़ों पर मोदी सरकार का शिकंजा
EQ of M: 4.7, On: 07/01/2025 07:02:07 IST, Lat: 28.60 N, Long: 87.68 E, Depth: 10 Km, Location: Xizang.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 7, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/3Pt2VY6jRX
इसके बाद मंगलवार सुबह 6.35 बजे यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद 7.02 बजे 4.7 और 7.07 बजे 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कुछ मिनट बाद 7.13 बजे यहां 5.0 तीव्रता का भूकंप आया.