Earthquake Today: भारत से लेकर नेपाल तक सुबह-सुबह कांपी धरती, चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

Earthquake Today: देश के कई राज्यों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा नेपाल और चीन में भी भूकंप आया. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए. हालांकि अभी तक कही से भी जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है.

Earthquake Today: देश के कई राज्यों में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसके अलावा नेपाल और चीन में भी भूकंप आया. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए. हालांकि अभी तक कही से भी जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Earthquake in Nepal

बिहार से लेकर नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake Today: भारत, नेपाल और चीन समेत कई देशों में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मंगलवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत बॉर्डर पर बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 दर्ज की गई.

Advertisment

भारत में कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर के साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, वैशाली समेत कई जिलों में मंगलवार सुबह जमीन हिलने लगी. बता दें कि 7 जनवरी को ही दुनिया के दो देशों में आया भूकंप तबाही मचा चुका है. 7 जनवरी 1994 को अमेरिका और 7 जनवरी 1995 को जापान भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. 30 साल पहले जापान में आए इस भूकंप में 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कर दी थी सारी हदें पार, बाथरूम में किया था...तीन साल तक सदमे में रही

किस समय महसूस किए गए भूकंप के झटके

बताया जा रहा है कि भूकंप के ये झटके मंगलवार सुबह करीब 6.38 बजे महसूस किए गए. बिहार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है. जिसका केंद्र नेपाल की सीमा के पास तिब्बत में रहा. हालांकि, इस दौरान नेपाल और तिब्बत इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई. बिहार ही नहीं दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में इस भूकंप को महसूस किया गया.

ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही आई खुशखबरी! महिलाओं के खाते में गिरे 2500 रुपए, तुरंत चेक करें मैसेज

इन इलाकों में आया भूकंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके आए. इस दौरान सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकंड तक कंपन महसूस किया गया. जबकि जलपाईगुड़ी में 6.35 बजे भूकंप आया.

 

चीन शिजांग में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

इसके अलावा चीन के शिजांग (तिब्बती इलाका) में भी मंगलवार सुबह कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शिजांग में सबसे पहले सोमवार शाम 8.56 बजे 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज लॉन्च करेंगे 'Bharatpol' पोर्टल, ऐसे कसेगा विदेशों में छिपे भगोड़ों पर मोदी सरकार का शिकंजा

इसके बाद मंगलवार सुबह 6.35 बजे यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद 7.02 बजे 4.7 और 7.07 बजे 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कुछ मिनट बाद 7.13 बजे यहां 5.0 तीव्रता का भूकंप आया.

earthquake National News In Hindi earthquake today Today Earthquake Latest Hindi news Earthquake In Nepal earthquake in nepal today earthquake in bihar earthquake in bihar today
      
Advertisment