Fastag चैप्टर क्लोज: अब नई व्यवस्था से होगी टोल वसूली! हाईवेज से टोल प्लाजा हटाने की तैयारी

Fastag New Update: बिना वजह अनाब-शनाब टोल देने से अब निजात मिलने वाली है. क्योंकि परिवहन मंत्रालय फास्टैग का किस्सा खत्म करने की पूरी तैयारी कर चुका है. बहुत जल्द नई व्यवस्था से टोल वसूली की जाएगी. इसकी जानकारी कई कार्यक्रम में नितिन गडकरी स्वयं भी दे चुके हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
Fastag users New Rule By RBI

Fastag New Update:  अगर आप भी बिना वजह खाते से टोल-टैक्स के पैसे देते-देते परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि परिवहन मंत्रालय बहुत जल्द ऐसी व्यवस्था लाने वाला है. जिससे फास्टैग का किस्सा ही खत्म हो जाएगा.  जानकारी के मुताबिक अब नई व्यवस्था से टोल वसूली की जाएगी. नए सिस्टम के तहत अकाउंट से सीधे प्रति किमी के हिसाब से टैक्स डिडेक्ट होगा. यानि ओवर टोल जैसी समस्या हमेसा के लिए खत्म हो जाएगी. जीएनएस के माध्यम से ही टोल संचालक के अकाउंट से पैसा काटा जाएगा. जिसका बाकायदा मैसेज भी पूरे डिस्क्रेप्शन के साथ आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा. हालांकि ये व्यवस्था कब से शुरू होगी, इसकी आधिकारिक तौर पर घोषणा अभी तक नहीं की गई है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: UP के लाखों कर्मचारियों के लिए फिर खुला खजाना, अब 20000 रुपए मिलेगी सैलरी! फाइल हुई तैयार

 

कई समस्याओं से जूझ रहे लोग

दरअसल, टोल प्लाजा पर लगातार लंबी कतारों के साथ ओवर टोल की बड़ी समस्या सामने आ रही थी. जिसे लेकर सरकार काफी दिनों से रोडमैप बना रही थी. अब पूरी प्लानिंग के साथ ग्लोबल नेविगेशन सिस्टम को सभी हाईवेज पर लागू करने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिनों बाद हाईवेज से टोल प्लाजा खत्म करने की तैयारी चल रही है. हालांकि कुछ हाईवे पर तो जीएनएस सिस्टम से टोल वसूली शुरू हो गई है. साथ ही सरकार ने जिन वाहनों में जीएनएस सिस्टम लगा है. ऐसे लोगों को 20 किमी तक टोल रोड मुफ्त में यूज करने की छूट भी प्रदान की हुई है. 

फिलहाल दोनों करेंगे काम 

आपको बता दें कि फिलहाल फास्टैग और सैटेलाइट सिस्टम दोनों से टैक्स वसूली होगी. लेकिन कुछ ही दिनों में फास्टैग को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ ये सूचना मिल रही है. मंत्रालय की तरफ से नेशनल हाईवे फीस नियम, 2008 को संशोधित कर दिया गया है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन को भी शामिल किया गया था. 

ऐसे करेगा काम 

सैटेलाइट बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम आने के बाद किसी भी वाहन को एक सैकेंड के लिए भी टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि आपका मीटर टोल रोड शुरू होते ही शुरू हो जाएगा. साथ ही प्रति किमी के हिसाब से जैसे ही आप टोल रोड समाप्त करेंगे आपके खाते में टैक्स सैटेलाइट माध्यम से काट लिया जाएगा. इसमें आप जितनी टोल रोड यूज करेंगे उतना ही पैसा आपके खाते से कटेगा.. 

 

 

 

Latest Utility News FASTAG Free FASTag KYC deadline fastag utility news in hindi utility breaking news Latest Utility
      
Advertisment