/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/04/sharemarket3-36.jpg)
Sensex Open Today 4 Sep 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Sensex Open Today 4 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार (4 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 665.94 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,325 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 173.05 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,354.40 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: फ्रांस ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पेश किया 100 अरब यूरो का भारी-भरकम पैकेज
बीते सत्र में 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार (3 सितंबर 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 95.09 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,990.94 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 7.55 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,527.45 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
शुक्रवार (4 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में वोडाफोन आइडिया, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, चोलामंडलम, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, आरबीएल बैंक, अडानी इंटरप्राइजेज, सेल, फेडरल बैंक, अडानी इंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, मैक्स फाइनेंशियल, एनएमडीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, डीएलएफ, एक्सिस बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, बंधन बैंक, पेज इंडस्ट्रीज, इंफो एज, एल एंड टी फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में 25 से 30 फीसदी घट सकता है जेम्स-ज्वैलरी एक्सपोर्ट
वहीं दूसरी ओर भारती इंफ्राटेल, ब्रिटानिया, टोरेंट फार्मा और डाबर इंडिया में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में भारी उठापटक की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)