Advertisment

Gems And Jewellery Exports: चालू वित्त वर्ष में 25 से 30 फीसदी घट सकता है जेम्स-ज्वैलरी एक्सपोर्ट

Gems And Jewellery Exports: जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने पर अंकुश लगाने के लिए भारत के साथ-साथ आयातक देशों में पूर्ण लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कारोबार पूरी तरह बंद रहा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Gems And Jewellery Exports

Gems And Jewellery Exports( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Gems And Jewellery Exports: कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा है और यही वजह है कि कई कारोबार अभी भी उसके चपेट में हैं. देश का रत्न और आभूषण निर्यात (Jewellery Exports) चालू वित्त वर्ष में 25-30 प्रतिशत घटने का अनुमान है. इसकी वजह कोविड-19 (Coronavirus Epidemic) संकट के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से पहली तिमाही में कारोबार नहीं होना है. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने-चांदी में भारी उठापटक की आशंका, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स 

जीजेईपीसी के अध्यक्ष कोलिन शाह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी फैलने पर अंकुश लगाने के लिए भारत के साथ-साथ आयातक देशों में पूर्ण लॉकडाउन के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कारोबार पूरी तरह बंद रहा.

यह भी पढ़ें: कर्ज को चुकाने में असमर्थ लोगों की मदद करें बैंक: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

पहली तिमाही के कारोबार के ठप रहने का पूरे वित्त वर्ष पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हालात सुधर रहे हैं, निर्यात में सुधार हो रहा है लेकिन पहली तिमाही के कारोबार के ठप रहने का पूरे वित्त वर्ष पर असर पड़ेगा. बिना जड़े हीरों को लेकर पहली वर्चुअल क्रेता-विक्रेता बैठक के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से संवाद में उन्होंने कहा कि विनिर्माण प्रतिबंधों के कारण अगली दो तिमाहियां चुनौतीपूर्ण बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमें वित्त वर्ष 2020-21 में रत्न और आभूषण निर्यात में 25-30 प्रतिशत गिरावट की संभावना दिख रही है. उन्होंने कहा कि बाजार में मांग है लेकिन इस साल विनिर्माण संबंधी चुनौती रहेगी क्योंकि बहुत सारे कामगार अभी भी काम पर नहीं लौटे हैं.

यह भी पढ़ें: IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जारी किया बेहद डराने वाला अनुमान 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम मांग के अनुरूप विनिर्माण तेज कर सकते हैं. महामारी के बीच राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, आभूषण विनिर्माता 25 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे थे. शाह ने कहा कि बृहस्पतिवार से इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके लिए विनिर्माताओं को अन्य सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना ही होगा. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि खरीदारों और विक्रेताओं की यह पहली बार हो रही वर्चुअल बैठक परिषद के लिए एक नई शुरुआत होगी.

ज्वैलरी एक्सपोर्ट्स जेम्स एंड ज्वैलरी न्यूज Gold Jewellery Export जेम्स ज्वैलरी एक्सपोर्ट Gems And Jewellery News Gems Jewellery Export Gold Price Today Gold Rate Today गोल्ड प्राइस टुडे Gems Jewellery Industry Jewellery Exports गोल्ड ज्वैलरी एक्सपोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment