logo-image

शेयर बाजार के निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 में मिलेगा पैसा बनाने का बेहतरीन मौका, जानिए कैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश से चमड़ा एवं फुटवियर एक्सपोर्ट 33 फीसदी बढ़कर 3.6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है.

Updated on: 21 Feb 2022, 03:50 PM

highlights

  • वित्त वर्ष 2020-21 में 3.3 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था
  • वित्त वर्ष 2019-20 में 4.7 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट हुआ था

मुंबई:

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो वित्त वर्ष 2022-23 आपके लिए शानदार रह सकता है. वित्त वर्ष 2022-23 में देश की चमड़ा एवं फुटवियर इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश का चमड़ा एवं फुटवियर (जूते-चप्पल) एक्सपोर्ट 6 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने का अनुमान है. इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का कहना है कि अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीकी देशों से मांग बढ़ने की वजह से इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. 

यह भी पढ़ें: सामने आई शेयर बाजार में गिरावट की बड़ी वजह, निवेशक हो जाएं सतर्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चमड़ा निर्यात परिषद (सीएलई) के चेयरमैन संजय लीखा का कहना है कि भारत के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद पश्चिम एशिया के बाजार में भारतीय चमड़ा उत्पादों की पहुंच को बढ़ने काफी मदद मिलने जा रही है और देश से चमड़ा एवं फुटवियर एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में उफान और व्यापार घाटा से रुपये में नरमी आने के संकेत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने यानी अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश से चमड़ा एवं फुटवियर एक्सपोर्ट 33 फीसदी बढ़कर 3.6 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 3.3 अरब डॉलर था. वहीं 2019-20 में देश से 4.7 अरब डॉलर का चमड़ा एवं फुटवियर एक्सपोर्ट हुआ था.