Advertisment

Stock Market Crash: बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1000, निफ्टी 350 अंक टूटा, एक दिन में डूबे 13 लाख करोड़

Stock Market Crash: शेयर बाजार में बुधवार को भारी गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया. बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स भरभराकर गिर गए.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Stock Market

Stock Market ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन 'काला दिन' साबित हुआ. 13 मार्च के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स बुरी तहर से गिर गए. सेंसेक्स आज 1000 अंक यानी 1.42 फीसदी टूटकर 72,621 स्तर पर कारोबार किया. वहीं, निफ्टी 350 अंक यानी 1.74 फीसदी फिसलकर 21,947 पर ट्रेड किया. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स  1730 अंक यानी 3.61 फीसदी गिर गया. जबकि निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स 676 अंक यानी 4.50 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1824 और मिडकैप इंड़ेक्स 1382 अंक नीचे ट्रेंड कर रहा है. सेबी चीफ के मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बबल के बयान के बाद से इन सेक्टर्स के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है. बाजार में आई आंधी से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. एक दिन में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सबसे अधिक झटका स्मॉलकॉप और मिडकैप को हुआ. बीएसई के छोटे और मझोले शेयर 4.2 फीसदी गिरकर बंद हुए. 

ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश का पालन किया, जो बॉन्ड भुगतान नहीं हुए वो PM रिफंड में गए, SC में बोला SBI

हरे निशान के साथ हुई थी बाजार की शुरुआत

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार हरे निशान के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान के साथ खुले. सुबह सवा नौ बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 247.61 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ ओपन हुआ और तब ये 73,915.57 पर खुला. जबकि एनएसई के Nifty 61.70 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 22,397.40 पर खुला. बाजार खुलने के साथ करीब 1281 शेयर में तेजी देखने को मिली. जबकि 948 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके करीब एक घंटे बाद बाजार में भारी गिरावट आई और निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

ये भी पढ़ें: Haryana Floor Test: सीएम नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में पेश किया विश्वास प्रस्ताव

साढ़े दस लाख करोड़ रुपये का लगा चूना

भारतीय बाजार में गिरावट के चलते बुधवार को साढ़े दस लाख करोड़ से ज्यादा का चूना लग गया. यही नहीं बाजार खुलने के महज तीन घंटों के अंदर निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप गिरकर 374.79 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. जो पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को में 385.57 लाख करोड़ रुपये रहा था. इस तरह से बुधवार की ट्रेडिंग में निवेशकों को करीब 110.78 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया.

ये भी पढ़ें: BJP Candidate 2nd List: बीजेपी की दूसरी सूची फाइनल, इतने उम्मीदवारों के नामों की जल्द होगी घोषणा

सेंसेक्स और निफ्टी भी गिरे

शेयर बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप में सुबह से गिर रहे थे लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बड़े यानी लार्ज कैप स्टॉक्स भी गिराने लगे. इसके बाद बीएसई सेंसेक्स 510 और निफ्टी में 213 अंकों की गिरावट आई. निफ्टी का नेक्स्ट 50 इंडेक्स 1854 अंक नीचे गिरकर ट्रेड करने लगा. सेक्टर्स में एनर्जी स्टॉक्स का इंडेक्स 1657 अंक नीचे गिर  गया. जबकि सरकारी कंपनियों का इंडेक्स निफ्टी पीएसई 5.72 फीसदी या 531 अंकों की गिरावट के साथ चल रहा है. वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 3.61 फीसदी की गिरावट है.

HIGHLIGHTS

  • शेयर बाजार में भारी गिरावट
  • निवेशकों के डूबे 11 लाख करोड़
  • मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में सुनामी
Today Share Market share market business news in hindi Stock Market News Small Cap Midcap Crash Today Stock Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment