Haryana Floor Test: हरियाणा की सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वास मत

Haryana Floor Test: नायब सिंह सैनी सरकार को आज सदन में बहुमत साबित करना है. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Nayab Singh Saini Oath

Nayab Singh Saini( Photo Credit : Social Media)

Haryana Government Floor Test: हरियाणा में मंगलवार को बीजेपी सरकार का चेहरा बदल गया. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह राज्य को 15वें मुख्यमंत्री बन गए. आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा. सीएम सैनी ने दावा किया कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी भी सौंपी.

Advertisment

जेजेपी ने जारी किया व्हिप

वहीं गठबंधन से बाहर हुई जेजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया. पार्टी के व्हिप के बावजूद जेजेपी के चार विधायक सदन में पहुंचे. हालांकि वे कुछ देर बाद सदन से बाहर चले गए. 

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में स्पीकर का चुनाव भी हो सकता है. बता दें कि मंगलवार का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए उथल-पुथल वाला दिन रहा. मंगलवार सुबह बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया. उसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. सीएम के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. उसके बाद मंगलवार शाम को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वे राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गए.

Source : News Nation Bureau

CM Manohar Lal Khattar Khattar CM Nayab Singh Saini Haryana BJP Haryana Politics News Lok Sabha Elections 2024 Haryana Politics
      
Advertisment