/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/sensex-up-89.jpg)
Closing Bell 9 Nov 2020( Photo Credit : newsnation)
Closing Bell 9 Nov 2020: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने की वजह से आज कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार तेजी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 42,600 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स और निफ्टी ने आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था. सेंसेक्स ने 42,645.33 और निफ्टी ने 12,474.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस राज्य के कर्मचारियों को बंपर दिवाली गिफ्ट, मिलेगा बोनस
शुरुआती कारोबार में आज 380.91 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 380.91 प्वाइंट की मजबूती के साथ 42,273.97 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 135.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,399.40 के भाव पर खुला था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में डिवीस लैब्स, एस्कॉर्ट्स, इंडसइंड बैंक, मदरसन सुमी, इंडसइंड बैंक, वोल्टास, इंटरग्लोब एविएशन, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वेदांता, हिंडाल्को, भारत फोर्ज, बीपीसीएल, एनएमडीसी, जुबलिएंट फूड, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टाटा स्टील, पीरामल इंटरप्राइजेज, टाटा स्टील, डीएलएफ, गोदरेज कंज्यूमर, पीएनबी, अपोलो टायर्स और टेक महिंद्रा मजबूती के साथ बंद हुए.
यह भी पढ़ें: धनतेरस से पहले बढ़ी सोने-चांदी की चमक, सुस्त पड़ी डॉलर की चाल
वहीं दूसरी ओर ग्लेनमार्क, सिप्ला, टोरेंट पावर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बोस, अडानी पोर्ट्स, जी इंटरटेनमेंट, आईटीसी, अशोक लीलैंड और मारूति सुजूकी लाल निशान में बंद हुए.
यह भी पढ़ें: महामारी में बेरोजगार हुए लोगों को राहत, बेरोजगारी लाभ का दावा करने की शर्तों में मिली छूट
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)