Dhanteras 2020: धनतेरस से पहले बढ़ी सोने-चांदी की चमक, सुस्त पड़ी डॉलर की चाल

Dhanteras 2020: जानकारों का कहना है कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के नए राष्ट्रपति चुने जाने से कोरोना से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए बडे राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ गई है. इसलिए सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है.

Dhanteras 2020: जानकारों का कहना है कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के नए राष्ट्रपति चुने जाने से कोरोना से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए बडे राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ गई है. इसलिए सोने-चांदी में तेजी देखी जा रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Dhanteras 2020: Gold Silver Rate Today

Dhanteras 2020: Gold Silver Rate Today( Photo Credit : IANS )

Dhanteras 2020: सोने-चांदी (Gold Silver Rate Today) की खरीदारी का त्योहार धनतेरस (Dhanteras Parva 2020) से पहले महंगी धातुओं के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी में तेजी का सिलसिला जारी था. अमेरिका में नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डॉलर की चाल सुस्त पड़ गई है जिससे सोने और चांदी (Gold Silver Price Today) की चमक बढ़ गई है. बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के नए राष्ट्पति चुने जाने से कोरोना महामारी से मिल रही आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए बडे राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ गई है. इसलिए, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: महामारी में बेरोजगार हुए लोगों को राहत, बेरोजगारी लाभ का दावा करने की शर्तों में मिली छूट

देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 10.08 बजे सोने के दिसंबर एक्सपायरी अनुबंध में बीते सत्र से 273 रुपये यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 52,520 रुपये तक उछला. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 915 रुपये यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 66,250 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 66,390 रुपये तक उछला. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 12.90 डॉलर यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 1,964.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 1,965.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला. कॉमेक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में बीते सत्र से 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 26.13 डॉलर प्रति औंस तक उछला था.

यह भी पढ़ें: निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका

अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने से बड़े राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ी: अजय केडिया

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि डॉलर की कमजोरी के चलते सोना में तेजी आई है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़े राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. जाहिर है कि राहत पैकेज से बढ़ने वाली महंगाई से बचाव के लिए सोना निवेशकों के लिए एक पसंदीदा इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट है. केडिया बताते हैं कि चीन समेत दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना से निपटने के लिए राहत पैकेज की बात चल रही है. ऐसे में सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना रहेगा. भारत और चीन में सोने की खपत में वृद्धि होने से पीली धातु का भाव प्रीमियम पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों इंडियन ओवरसीज बैंक ने मोदी सरकार से मांगे एक हजार करोड़ रुपये

चीन में जुलाई से सितंबर के दौरान सोने की खपत 224.8 टन: चीन गोल्ड एसोसिएशन

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने चीन गोल्ड एसोसिएशन के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि चीन में जुलाई से सितंबर के दौरान सोने की खपत 224.8 टन रही है जो कि बीती तिमाही के मुकाबले 28.71 फीसदी अधिक है जबकि सोने की छड़ व सिक्कों की खपत बीती तिमाही के मुकाबले 66.73 फीसदी बढ़कर 65.54 टन हो गई है. गुप्ता ने भी बताया कि डॉलर में आई कमजोरी से सोने और चांदी की तेजी को लगातार सपोर्ट मिल रहा है. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में बीते एक सप्ताह से कमजोरी बनी हुई है। बीते सोमवार को डॉलर इंडेक्स 94.14 पर बंद हुआ था जहां से टूटकर डॉलर इंडेक्स 92.19 पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पटाखा कारोबारियों के सामने संकट, सरकार से नीति स्पष्ट करने की मांग

धनतेरस इस सप्ताह 13 नवंबर 2020 को है. भारत में लोग सोने और चांदी की सबसे ज्यादा एक दिनी खरीदारी धनतेरस के शुभ मुहूर्त में करते हैं, इसलिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद समेत देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में आभूषण कारोबारियों ने धनतेरस पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक स्कीम व उपहार रखे हैं. आभूषण कारोबारियों को धनतेरस पर जोरदार बिक्री की उम्मीद है.

Gold Silver Price Today एमपी-उपचुनाव-2020 धनतेरस Gold Silver Rate Today मां लक्ष्मी पूजा Dhanteras 2020 धनतेरस शुभ मुहूर्त Dhanteras Parva 2020 Dhanteras Gold Offer Dhanteras Diwali Offer 2020 Gold Purchase Shubh Muhurat
      
Advertisment