कारोबारी हफ्ते की ठंडी रही शुरुआत, सेंसेक्स निफ्टी लाल निशान पर हुए बंद

Share Market Latest Update: आज कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 306.01 अंक की 0.55 फीसदी गिरावट के बाद 55,766.220 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 88.45 अंक की 0.53 फीसदी गिरावट के बाद 16,631 के स्तर पर बंद हुआ है.

Share Market Latest Update: आज कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 306.01 अंक की 0.55 फीसदी गिरावट के बाद 55,766.220 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 88.45 अंक की 0.53 फीसदी गिरावट के बाद 16,631 के स्तर पर बंद हुआ है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Share Market Latest Update

Share Market Latest Update( Photo Credit : File Photo)

Share Market Latest Update: कारोबारी हफ्ते के पहले ही दिन यानि आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं. हालांकि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त  के साथ हरे निशान पर बंद हुए थे. आज कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 306.01 अंक की 0.55 फीसदी गिरावट के बाद 55,766.220 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 88.45 अंक की 0.53 फीसदी गिरावट के बाद 16,631 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक में आज 12.55 अंकों की गिरावट रही जबकि निफ्टी मिडकैप 27.10 अंकों की गिरावट के बाद 29,020.75 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisment

इन सेक्टर में रही तेजी 
आज के कारोबार में मेटल और आईटी सेक्टर में तेजी दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर हेल्थकेयर, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर गिरावट में रहे. इसी तरह निफ्टी ऑयल एंड गैस के सेक्टर में सुस्ती छाई रही.

ये भी पढ़ेंः Deadline से पहले भरें आईटीआर मिलेंगे ये 7 फायदे, 31 जुलाई है आखिरी तारीख

आज के कारोबार में टाटा स्टील टॉप गेनर बना वहीं रिलायंस, मारुति, कोटक बैंक, अल्ट्रा केमिकल, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर्स में बिकावली का माहौल रहा.

ये भी पढ़ेंः Reliance Jio का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी अधिक, आय में भी बढ़त

आखिरी हफ्ते दर्ज हुई अच्छी बढ़त
बीते शुक्रवार को बाजार में रौनक छायी रही थी. सेंसेक्स अच्छी बढ़त के साथ 56 हजार के पार के स्तर पर दर्ज हुआ था. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 390.28 अंक की 0.70 फीसदी बढ़त के साथ 56,072.23 के स्तर पर बंद हुआ था  जबकि निफ्टी 114.20 अंक की 0.69 फीसदी बढ़त के साथ 16719.85 के स्तर पर बंद हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • बीएसई सेंसेक्स 306.01 अंक की 0.55 फीसदी की गिरावट पर रहा
  • निफ्टी 0.53 फीसदी गिरावट के बाद 16,631 के स्तर पर बंद हुआ है
bse sensex today Share Market Highlights share market update Share Market News Share Market Update News share market today Latest Share Market News BSE Nifty Sensex Sensex Nifty Today Sensex Nifty
Advertisment