/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/22/reliance-14.jpg)
Reliance Jio Q1 Results( Photo Credit : Newsnation)
Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस जियो इंफोकॉम ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए अपनी आय और मुनाफे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार जून महीने के अंत में कंपनी का तिमाही (अप्रैल- जून) आधार पर नेट प्रोफिट 4335 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. बता दें पिछले साल इसी तिमाही में रिलायंस जियो इंफोकॉम को 3501 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट हुआ था.वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में कंपनी को 4,173 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट मिला था. कंपनी को जहां तिमाही आधार पर मुनाफे में 3.9 फीसदी बढ़ोतरी हासिल हुई है वहीं सालाना आधार पर यही मुनाफा 23.8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ है
आय में हुई बढ़ोतरी दर्ज
रिलायंस जियो इंफोकॉम द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों की मानें तो इस साल जून महीने के अंत में तिमाही आधार (अप्रैल- जून) पर कंपनी की आय 21,873 करोड़ रुपये रही. बता दें पिछले साल इसी तिमाही में रिलायंस जियो इंफोकॉम की आय 17,994 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ेंः शेयर बाजार में रौनक! सेंसेक्स ने मारी लंबी उछाल, आज 56 हजार के पार
वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में कंपनी की आय 20,901 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी को जहां तिमाही आधार पर आय में 4.7 फीसदी बढ़ोतरी हासिल हुई है वहीं सालाना आधार पर यही आय 21.6 फीसदी बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ेंः देश की अर्थव्यवस्था पर बोले आरबीआई गवर्नर, वैश्विक स्थिति गंभीर लेकिन भारत की नहीं
सब्सक्राइबर बेस बढ़ा तो बढ़ा कंपनी का मुनाफा
रिलायंस जियो इंफोकॉम के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी का कारक कंपनी के सब्सक्राइबर बेस का बढ़ना रहा है. वहीं कंपनी को अपने प्रत्येक यूजर से मिलने वाली रिवेन्यू (Average revenue per user) पर भी मुनाफा कमाया.
HIGHLIGHTS
- पहली तिमाही में इस साल नेट प्रोफिट 4335 करोड़ रुपये दर्ज
- पिछले साल इसी तिमाही में 3501 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट