logo-image

Sensex Open Today 29 June 2020: विदेशी बाजार की गिरावट के चपेट में आया शेयर बाजार, सेंसेक्स 244 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Open Today 29 June 2020: सोमवार (29 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.32 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34,926.95 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 29 Jun 2020, 09:33 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 29 June 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार (29 जून) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 244.32 प्वाइंट की गिरावट के साथ 34,926.95 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 71.05 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 10,311.95 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: नकारात्मक संकेतों के बीच आज महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स 

26 जून को करीब 329 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (26 जून 2020) को सेंसेक्स पिछले सत्र से 329.17 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 35171.27 पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 94.10 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 10,383 पर बंद हुआ था. बीते सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 302.68 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.78 पर खुला था और दिनभर के कारोबार के दौरान 35,254.88 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 34910.34 रहा था.

यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए बेहतरीन नाम सुझाइए और 10 हजार रुपये ईनाम पाइए

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 90 अंकों की तेजी के साथ 10,378.90 पर खुला था और 10,409.85 तक उछला, जबकि निचला स्तर 10311.25 रहा था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

सोमवार (29 जून) को शुरुआती कारोबार में इक्विटास होल्डिंग, अशोक लीलैंड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, चोलामंडलम, इंडसइंड बैंक, आरबीएल बैंक, नाल्को, सन टीवी नेटवर्क, कोल इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, हिंडाल्को, रैमको सीमेंट्स, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बाटा इंडिया, कंटेनर कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, पीवीआर, केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर ग्लेनमार्क, जिंदल स्टील, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, जस्ट डायल, केडिला हेल्थ, अराबिंदो फार्मा, जस्ट डायल, टोरेंट फार्मा, सिप्ला, सन फार्मा, मैरिको, बायोकॉन, लुपिन, डॉ रेड्डीज लैब्स, डाबर इंडिया, मारूति सुजूकी और टाटा पावर में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: 1 दिन के ब्रेक के बाद फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें ताजा भाव 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)