logo-image

Sensex Open Today 29 Dec 2020: रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 13,900 के पार

Sensex Open Today 29 Dec 2020: आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,466.62 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 29 Dec 2020, 09:30 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 29 Dec 2020: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानि मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 112.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,466.62 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.15 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,910.35 के भाव पर खुला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47,654.16 और निफ्टी ने 13,957.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.

यह भी पढ़ें: प्याज एक्सपोर्ट पर लगे सभी प्रतिबंध 1 जनवरी से खत्म हो जाएंगे, जानिए क्यों

सोमवार को 47,406.72 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था सेंसेक्स 
सोमवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 380.21 प्वाइंट की मजबूती के साथ 47,353.75 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 123.95 प्वाइंट की मजबूती के साथ 13,873.20 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स ने 47,406.72 और निफ्टी ने 13,885.30 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
शुरुआती कारोबार में टाटा केमिकल्स, आरबीएल बैंक, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, सेल, अडानी इंटरप्राइजेज, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, अपोलो टायर्स, पीएनबी, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टीवीएस मोटर, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अमारा राजा बैट्री, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, क्यूमिंस, ग्रासिम, फेडरल बैंक, हेवेल्स इंडिया, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, यहां जानिए

वहीं दूसरी ओर मदरसनसुमी, मेरिको, बाटा इंडिया, पीरामल इंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, टोरेंट फार्मा, इंटरग्लोब एविएशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, अंबुजा सीमेंट्स, नेस्ले, मैक्स फाइनेंशियल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, एशियन पेंट्स, यूनाइटेड स्प्रिट्स, कोलगेट, एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, लार्सन में लाल निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: नए साल में 63,000 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है सोना, जानकारों ने जताया अनुमान

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)