/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/13/bse-ians-32.jpg)
Sensex Open Today 13 Oct 2020( Photo Credit : IANS )
Sensex Open Today 13 Oct 2020: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावना है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1.26 प्वाइंट की नरमी के साथ 40,592.54 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 3.7 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 11,934.65 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की निवेश मांग बढ़ने की संभावना, जानें आज की ट्रेडिंग टिप्स
सोमवार को 84.31 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सोमवार को सेंसेक्स में शुरूआती कारोबार में करीब 400 अंक की तेजी देखने को मिली थी, लेकिन बाद में यह तेजी जाती रही. अंत में यह 84.31 अंक यानी 0.21 प्रतिशत मजबूत होकर 40,593.80 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 16.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत हल्की तेजी के साथ 11,930.95 अंक पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में तेजी और मंदी के साथ हो रहा है कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज लैब्स, इंफोसिस, श्री सीमेंट्स, टीसीएस, एशियन पेंट्स, हिंडाल्को, डिवीस लैब्स, लार्सन, कोटक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, यूपीएल, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, आयशर मोटर्स, ब्रिटानिया, टाइटन कंपनी और ओएनजीसी में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आरबीआई ने छोटे कारोबारियों के लिये सकल कर्ज सीमा बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये की
वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईओसी, बजाज फिनसर्व, विप्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, मारूति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस और टेक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सीतारमण बोलीं- बाजार से पैसा उठाकर पूरी की जाएगी GST मुआवजे की कमी
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)