logo-image

Sensex Open Today 11 Sep 2020: शेयर मार्केट में सुस्त कारोबार, सेंसेक्स करीब 25 प्वाइंट बढ़कर खुला

Sensex Open Today 11 Sep 2020: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24.85 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 38,865.17 के स्तर पर खुला है.

Updated on: 11 Sep 2020, 09:27 AM

मुंबई:

Sensex Open Today 11 Sep 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में Share Market में सुस्ती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 24.85 प्वाइंट की हल्की बढ़त के साथ 38,865.17 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 1.45 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,447.80 के भाव पर खुला है.

यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूको बैंक ने सस्ता कर दिया लोन, जानें कितना होगा फायदा

गुरुवार को 646.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
गुरुवार यानि 10 सितंबर 2020 को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Sensex 646.40 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,840.32 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स Nifty 171.25 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,449.25 के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, 40 डॉलर प्रति बैरल पर बेंट क्रूड

किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
शुक्रवार (11 सितंबर 2020) को शुरुआती कारोबार में भारती इंफ्राटेल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, मैक्स फाइनेंशियल, भेल, केनरा बैंक, अपोलो हास्पिटल, जुबलिएंट फूड, रेमको सीमेंट्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिंद्रा, पीरामल इंटरप्राइजेज, टाइटन कंपनी, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, जीएमआर इंफ्रा, फेडरल बैंक, मैक्स फाइनेंशियल, आईजीएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, टीवीएस मोटर, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, गेल और हेवेल्स इंडिया में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर क्यूमिंस, एचसीएल टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, नेस्ले, मुथूट फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, वेदांता, पीवीआर, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, ल्युपिन, सेल, टोरेंट पावर, टाटा स्टील, ग्रासिम, वोडाफोन आइडिया, बोस, अशोक लीलेंड, बजाज फाइनेंस, इंफो एज, भारत फोर्ज, टाटा पावर में लाल निशान में कारोबार हो रहा है.

यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज उतार-चढ़ाव के आसार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)