Gold Silver Rate Today 11 Sep 2020: सोने-चांदी में आज उतार-चढ़ाव के आसार, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

Gold Silver Rate Today 11 Sep 2020: ECB ने ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं ECB प्रेसिडेंट ने नए राहत पैकेज को लेकर भी कोई संकेत नहीं दिए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Gold Silver Rate Today

Gold Silver Rate Today 11 Sep 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Gold Silver Rate Today 11 Sep 2020: ऊपरी लेवल पर डॉलर इंडेक्स में मुनाफावसूली हावी होने, अमेरिका में अनुमान से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या बढ़ने और अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट की वजह से गुरुवार को सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि गुरुवार को सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने से सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलायंस दुनिया की 40वीं मूल्यवान कंपनी, मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार

ECB ने ब्याज दरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं ECB प्रेसिडेंट ने नए राहत पैकेज को लेकर भी कोई संकेत नहीं दिए हैं. ECB प्रेसिडेंट की ओर से राहत पैकेज को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिलने की वजह से यूरो पर दबाव है. आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग के लिए क्या रणनीति बनाएं इसपर एक्सपर्ट का नजरिया जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: तो क्या 12,000 की ओर फिर चल पड़ा NIFTY?, पढ़िए ये रिपोर्ट

सोने-चांदी में आज की रणनीति पर जानकारों की राय

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि विदेशी बाजार मे सोने में सपोर्ट 1,955-1,944 डॉलर प्रति औंस और रेसिस्टेंस 1,972-1,984 डॉलर प्रति औंस है. MCX पर सोने में सपोर्ट 51,550-51,330 रुपये और 51,950-52,100 रुपये का रेसिस्टेंस है. MCX पर चांदी वायदा में सपोर्ट लेवल 68,400-67,800 रुपये और रेसिस्टेंस 69,800-70,500 रुपये है. उनका कहना है कि इंट्राडे में सोने-चांदी में दोनों ही दिशाओं यानि तेजी और मंदी में कारोबार की संभावना है. मनोज ने निवेशकों को ऊपर के भाव पर खरीदारी से बचने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें: EPF अकाउंट होल्डर की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर परिवार को मिलेंगे 7 लाख रुपये

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 52,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 51,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 52,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 66,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 69,000 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 70,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 51,300 रुपये के लक्ष्य के लिए 51,800 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 52,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. दूसरी ओर चांदी दिसंबर वायदा में 69,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 67,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इंट्राडे में चांदी वायदा में 70,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इस राज्य ने किसानों को फसल बीमा का फायदा पहुंचाने के लिए नियमों में किया ये बड़ा बदलाव

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 52,000 रुपये के लक्ष्य के लिए 51,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 51,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 68,700 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 69,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 68,450 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: EMI पर ब्याज मामले में RBI, सरकार को निर्णय लेने के लिए 2 हफ्ते का समय मिला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Source : News Nation Bureau

गोल्ड सिल्वर प्राइस टुडे लेटेस्ट सोना चांदी न्यूज Gold Silver Rate Today Gold Silver Price Today MCX Gold Silver Free Tips लाइव गोल्ड सिल्वर रेट Latest Gold Silver News Latest Bullion News
      
Advertisment