Sensex Open Today 1 Oct 2020: वीकली एक्सपायरी के दिन यानि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 342.27 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,410.20 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,364.45 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल में 1,875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी सिल्वर लेक
बुधवार को 94.71 की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 38,068 के करीब बंद हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 11,248 के करीब बंद हुआ था. सेंसेक्स बीते सत्र से 94.71 अंकों यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ था. निफ्टी 25.15 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 11,247.55 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रही है तेजी और मंदी
आज शुरुआती कारोबार में पीवीआर, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, बजाज ऑटो, डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आरबीएल बैंक, टोरेंट पावर, फेडरल बैंक, केनरा बैंक, एल एंड टी फाइनेंस, श्री राम ट्रांसपोर्ट, नाल्को, महानगर गैस, एक्सिस बैंक, सेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्टील, एचडीएफसी, पावर फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंटरग्लोब एविएसन, चोलामंडलम, बजाज फिनसर्व, आईजीएल, एसबीआई और टाटा पावर में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी की आज कैसी रहेगी चाल, जानें दिग्गज जानकारों की राय
वहीं दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, एस्कॉर्ट्स, ओएनजीसी, अपोलो हास्पिटल, पीएनबी, नेस्ले, मेरिको, ग्रासिम, ब्रिटानिया, वोल्टास, सिप्ला, कोलगेट, माइंडट्री, बर्जर पेंट्स, अमारा राजा बैट्री में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, जानिए क्यों बढ़ गई कीमतें
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)